अतिक्रमण हटाने गई मेडा की टीम विरोध के बाद लौटी
Meerut News - मेरठ विकास प्राधिकरण की टीम बिजली बंबा बाईपास चौड़ीकरण के लिए आरक्षित भूमि पर अतिक्रमण हटाने गई, लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। पुलिस फोर्स की कमी के चलते टीम को आधे रास्ते से लौटना...

मेरठ। बिजली बंबा बाईपास चौड़ीकरण के लिए आरक्षित/नियोजित जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटाने गई मेरठ विकास प्राधिकरण की टीम को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। पर्याप्त पुलिस फोर्स नहीं मिलने पर मेडा टीम आधी-अधूरी कार्रवाई कर वापस लौट गई। मेडा अधिकारियों ने बताया अब पुलिस और मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी। शुक्रवार को मेडा के प्रवर्तन दल ने बिजली बंबा बाईपास चौड़ीकरण के लिए आरक्षित जमीन को खाली कराने के लिए बुलडोजर चलाया तो लोगों ने हंगामा कर दिया। भीड़ बढ़ गई और विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। टीम ने अभियान बंद कर दिया। टीम प्रभारी धीरज यादव ने बताया जुमे की नमाज की वजह से प्रशासन से मजिस्ट्रेट और पुलिस फोर्स नहीं मिल सकी थी। भीड़ को देखते हुए अभियान को रोक दिया। अब आगे की तिथि में पुलिस फोर्स मिलने और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।