Severe Storm Damages Solar Water Tank and Power Supply in Masliya and Shikari Pada आंधी से पानी टंकी की सोलर प्लेट गिर जाने से पेयजल आपूर्ति बाधित, Dumka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsSevere Storm Damages Solar Water Tank and Power Supply in Masliya and Shikari Pada

आंधी से पानी टंकी की सोलर प्लेट गिर जाने से पेयजल आपूर्ति बाधित

मसलिया प्रखंड के बासमत्ता गांव में तेज आंधी से सोलर पानी टंकी के दो सोलर प्लेट क्षति ग्रस्त हो गए, जिससे 20 परिवारों को पानी की आपूर्ति बाधित हो गई। वहीं, शिकारीपाड़ा में आंधी और बारिश से जनजीवन...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाSat, 12 April 2025 05:26 AM
share Share
Follow Us on
आंधी से पानी टंकी की सोलर प्लेट गिर जाने से पेयजल आपूर्ति बाधित

मसलिया प्रतिनिधि। मसलिया प्रखंड क्षेत्र के कोलारकोंडा पंचायत अंतर्गत पहाड़ के ऊपर बसे बासमत्ता गांव में गुरुवार शाम आए जोर के आंधी में सोलर पानी टंकी के दो सोलर प्लेट गिर कर क्षति ग्रस्त हो गया। इस संबंध में पंचायत के मुखिया वकील मुर्मू ने जानकारी देते हुए बताया कि बासमत्ता गांव में इस सोलर पानी टंकी से 20परिवार को पानी उपलब्ध हो रहा था। गुरुवार शाम छह बजे के आस पास आए आंधी से सोलर पानी टंकी के तीन सोलर प्लेट में से दो सोलर प्लेट गिर कर क्षति ग्रस्त हो गया। जिससे इस गर्मी में पेयजल आपूर्ति बाधित हो गया। जिससे ग्रामीणों में पेयजल के लिए हाहाकार मच गया है। ग्रामीणों ने विभाग से यथा शीघ्र दोनों सोलर प्लेट को नया लगाकर पेयजल आपूर्ति चालू करने की मांग किया है।

शिकारीपाड़ा प्रतिनिधि। शिकारीपाड़ा प्रखंड क्षेत्र में हुई तेज आंधी बारिश के बाद जनजीवन सामान्य हो गया। गुरुवार की देर शाम को तेज आंधी बारिश हुई जिसमे पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया बैंड नालियों के कारण सड़क के ऊपर पानी का बहाव होने लगा जबकि तेज आंधी बारिश से कर्माटांड़, सरसडंगाल, कजलादहा मलूटी सहित कई जगहों पर पेड़ की कहानी गिरने के कारण तार एवं बिजली के खंभा क्षतिग्रस्त हो गए। हांलाकी शिकारीपाड़ा मुख्यालय स्थानीय विद्युत मिस्त्री की सक्रियता से आंधी बारिश खत्म होने के डेढ़ घंटे बाद खंभातर ठीक कर बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गई थी मगर मुख्यालय से दूर सुदूर क्षेत्र बांसपहाड़ी,मलूटी, बेनागढ़िया हरिपुर, सरसाजोल आदि क्षेत्र में 12 घंटे विद्युत आपूर्ति ठप रही सुबह होते विद्युत आपूर्ति सुदूर क्षेत्र में शुरू की गई विद्युत कर्मी द्वारा खम्भा व तार ठीक करने का कार्य की जा रही है। हालांकि इस तेज आंधी बारिश से आम एवं अन्य फसल को भी आंशिक क्षती हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।