Hanuman Jayanti Celebrations in Meerut Grand Preparations at Temples शहर में आज धूमधाम से मनायी जाएगी हनुमान जयंती, सजे मंदिर, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsHanuman Jayanti Celebrations in Meerut Grand Preparations at Temples

शहर में आज धूमधाम से मनायी जाएगी हनुमान जयंती, सजे मंदिर

Meerut News - मेरठ में शनिवार को हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। बुढ़ाना गेट स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में एक सप्ताह से तैयारी चल रही है। आयोजन में भजन संध्या, हवन और प्रसाद वितरण शामिल है। अन्य मंदिरों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 12 April 2025 05:25 AM
share Share
Follow Us on
शहर में आज धूमधाम से मनायी जाएगी हनुमान जयंती, सजे मंदिर

मेरठ। शनिवार को शहर भर के हनुमान मंदिरों में हनुमान जयंती धूमधाम से मनायी जाएगी। इसके लिए मंदिरों को भव्य रूप से सजाया गया है। संकट मोचन हनुमान मंदिर बुढ़ाना गेट में एक हफ्ते से इसकी तैयारी चल रही है। शुक्रवार को मंदिर में हनुमान चालीसा, सुंदरकांड का पाठ और शाम को भजन संध्या का आयोजन किया गया। मंदिर पहुंचे पूर्व विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल और कांग्रेस के पूर्व विधायक राजेंद्र शर्मा ने बाबा का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंदिर के प्रबंधन समिति के सदस्य गौरव पाठक ने बताया कि हनुमान महोत्सव की पूरी तैयारी कर ली गई। यह होंगे आयोजन

बुढ़ाना गेट हनुमान मंदिर में सुबह 6 बजे ध्वजारोहण, 6.30 बजे बाबा का शृंगार, 9.30 बजे हवन, 12 बजे ब्रह्मभोज और उसके बाद मंदिर परिसर में भंडारा कर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया जाएगा

सदर बाला जी मंदिर

सुबह ध्वजारोहण यात्रा और हवन। हवन के बाद भंडारा कर प्रसाद वितरण। शाम को मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।

नौचंदी बाला जी मंदिर

हनुमान जन्मोत्सव पर मदिर में सुबह 11 बजे संकीर्तन मंडल द्वारा भजन कीर्तन, शाम सात बजे मंदिर में महाआरती की जाएगी।

दक्षिणमुखी पंचमुखी हनुमान मंदिर

पीएल शर्मा रोड स्थित श्रीदक्षिणमुखी पंचमुखी हनुमान मंदिर में सुबह 8 बजे चोला पूजन, बाबा का शृंगार, 9 बजे ध्वजारोहण, हनुमान चालीसा का पाठ और बाबा को भोग लगाकर प्रसाद वितरण होगा। शाम को 11 हजार दीपों से महाआरती की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।