पुलिस ने अलग-अलग मामलों में वांछितों को दबोचा
Rampur News - शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग मामलों में वांछित चल रहे चार आरोपियों को दबोचकर उनका चालान कर दिया है।पुलिस ने वारंटी भगवंत सरन पुत्र शील चंद्र

शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग मामलों में वांछित चल रहे चार आरोपियों को दबोचकर उनका चालान कर दिया है। पुलिस ने वारंटी भगवंत सरन पुत्र शील चंद्र तथा भगवंत सरन पुत्र पूरनचन्द निवासी मोहल्ला साहूकारा को गिरफ्तार किया है। इसके बाद पुलिस ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले वांछित आरोपी माजिद पुत्र रईश निवासी मोहल्ला टाण्डा हुरमतनगर को दबोचा लिया गया। इसके अलावा पुलिस ने जान से मारने की नियत से एक युवक पर फायर झोंकने वाले आरोपी के विरुद्ध दबिश देते हुए उसे एक स्थान से पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक तमंचा, कारतूस और एक चार पहिया वाहन भी बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि फायरिंग वाली घटना में शामिल आरोपी सुमित सागर का पुलिस द्वारा पहले ही चालान किए जा चुका है। जबकि इसमें शामिल दूसरे आरोपी अजयपाल को भी गिरफ्तार कर लिया गया
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।