शिक्षक संघ की एकजुट टीम ने शिक्षकों से साधा संपर्क
Badaun News - उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की टीम ने शिक्षकों से संपर्क किया। जिलाध्यक्ष मुन्नालाल शाक्य ने सदस्यता अभियान को गति देने और 21 अप्रैल को लखनऊ में होने वाले धरना-प्रदर्शन के लिए शिक्षकों को बुलाया।...

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के जिलाध्यक्ष मुन्नालाल शाक्य के नेतृत्व में टीम ने जिले के विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों में जाकर शिक्षकों से संपर्क किया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि संगठन की सदस्यता अभियान को गति देने, विद्यालय स्तर पर इकाई का गठन करने और 21 अप्रैल को लखनऊ के ईको गार्डन में सेवा सुरक्षा अधिनियम की पुनर्स्थापना के लिए होने वाले विशाल धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए एकजुट की टीम ने त्रिवेणी सहाय इंटर कॉलेज आसफपुर, मदनलाल इंटर कॉलेज बिसौली, केएम इंटर कॉलेज इस्लामनगर , सिद्ध बाबा इंटर कॉलेज शरह बरौलिया , केदारनाथ महिला इंटर कॉलेज बदायूं में शिक्षकों से संपर्क किया और लखनऊ पहुंचने का आह्वान किया। संपर्क अभियान में अटेवा के जिला प्रभारी अनिल कुमार यादव, जिला महिला उपाध्यक्ष डॉ. प्रवीन रानी , जिला प्रवक्ता राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।