तीसरे दिन मिला गंगा में डूबे बच्चे का शव
Badaun News - नौ अप्रैल को गंगा में डूबे नौ वर्षीय बालक का शव तीन दिन बाद मिला। मंजेश अपने दोस्तों के साथ नहाने गया था जब वह गहरे पानी में चला गया। बच्चे गांव लौट आए, लेकिन परिवार को जानकारी नहीं दी। पुलिस और...

नौ अप्रैल को गंगा में डूबे नौ वर्षीय बालक का शव तीसरे दिन शुक्रवार को घटनास्थल से करीब दो किलोमीटर दूर मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पड़ताल शुरू कर दी है। बालक का शव मिलने के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मामला उसहैत थाना क्षेत्र के लीला नगला गंगा घाट का है। यहां खेड़ा जलालपुर गांव के रहने वाले राजपाल का नौ वर्षीय बेटा मंजेश गांव के ही अन्य बच्चों के साथ नौ अप्रैल की दोपहर गर्मी की वजह से गंगा में नहाने के लिए गया था। नहाने के दौरान मंजेश गहरे पानी में चला गया, जिससे वह डूब गया। बाकी बच्चे गांव वापस लौट आए और उन्होंने परिवार के लोगों को कोई जानकारी नहीं दी। जब मंजेश शाम को घर नहीं पहुंचा, तब राजपाल ने तलाश की और बच्चों से भी पूछा तो उन्होंने बताया कि मंजेश गंगा में डूब गया। इसके बाद पुलिस और गोताखोरों ने लगातार तलाश की। तब तीसरे दिन घटनास्थल से करीब दो किलोमीटर दूर मंजेश का शव मिला। मंजेश का शव मिलने के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
परिवार के लोगों ने बताया कि तीन भाई और दो बहनों में मंजेश तीसरे नंबर का था। फिलहाल मंजेश की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। थानाध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया कि तीसरे दिन मंजेश का शव मिला है। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया कराई जा रही है। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।