आज सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बाधित रहेगी कांठ क्षेत्र की बिजली
Moradabad News - शनिवार को नगर कांठ क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक बाधित रहेगी। यह 33 केवी लाइन की मरम्मत एवं पेड़ों की टहनियों की कटाई के कारण होगा। उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे...

शनिवार को नगर कांठ व क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति 33 केवी लाइन की मरम्मत के चलते सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक बाधित रहेगी। उपखंड अधिकारी ने शुक्रवार को पत्र जारी कर जानकारी दी। विद्युत विभाग के एसडीओ कांठ सचिन रस्तोगी ने बताया कि शनिवार को विद्युत लाइनों का अनुरक्षण कार्य तथा आगामी गर्मी में विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से चलने हेतु 33 केवी लाइन की मरम्मत एवं लाइन के निकट के पेड़ की टहनियों की कटाई छटाई का कार्य किया जाएगा। जिसके अंतर्गत 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र रसूलपुर गुर्जर से पोषित 11/केवी पोषक पेली बिश्नोई, कस्बा उमरी, उमरी देहात, रसूलपुर, ईस्ट, नवादा, नया गांव, काजीपुरा, खलीलपुर से संबंधित निजी नलकूप सहित विद्युत आपूर्ति प्रातः10:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक बाधित रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि अपने सभी जरूरी कार्य समय से निपटा लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।