Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsHealth Campaign Meeting in Pooranpur Vaccination and Awareness Drive
संचारी रोग नियंत्रण को लेकर एएनएम को दी जानकारी
Pilibhit News - पूरनपुर में संचारी रोग नियंत्रण, दस्तक अभियान और टीकाकरण को लेकर एएनएम की बैठक का आयोजन किया गया। यूनीसेफ के इरशाद खां ने जागरुकता बढ़ाने पर जोर दिया। बीएमसी शालू ने टीकाकरण की जानकारी दी, जबकि...
Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 12 April 2025 05:45 AM

पूरनपुर। संचारी रोग नियंत्रण,दस्तक अभियान और टीकाकरण को लेकर सीएचसी में एएनएम की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें यूनीसेफ के डीएमसी इरशाद खां ने संचारी रोग नियंत्रण माह के बाबत जानकारी दी। कहा कि इस अभियान के तहत गांवों में लोगों को जागरुक किया जाए। बीएमसी शालू ने टीकारण को लेकर सभी को जानकारी दी। डब्ल्यूएचओ के विभोर ने बतायाकि संचारी के साथ ही दस्तक अभियान चल रहा है। इसमें बच्चों के टीकारण पर खास जोर दिया जाए। बैठक में नर्स मेंटर बलवीर कौर, एमसीएच विंग प्रभारी श्वेता शुक्ला, संजीव कुमार, चीफ फार्मासिस्ट जितेंद्र कुमार मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।