गतिरोध के कारण कठवारा में यज्ञ स्थगित
जमुआ प्रखंड के पिंडरसोत पंचायत के कठवारा में आयोजित होने वाला पांच दिवसीय हनुमत प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ आपसी गतिरोध के कारण स्थगित कर दिया गया। यज्ञ समिति के अध्यक्ष रामदेव महतो ने बताया कि ग्रामीणों...

रेम्बा। जमुआ प्रखंड के पिंडरसोत पंचायत अंतर्गत कठवारा में आयोजित होने वाले पांच दिवसीय हनुमत प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ आपसी गतिरोध के कारण स्थगित कर दिया गया। इस बाबत यज्ञ समिति के अध्यक्ष रामदेव महतो ने बताया कि कठवारा, धीरोसिंगा, जरसोती तथा माडीटांड़ के ग्रामीणों द्वारा सामूहिक रूप से हनुमान मंदिर का निर्माण करवाया जा रहा है। निर्माण कार्य को पूर्ण करने में समिति के लोग लगे हुए थे ताकि 15 से 20 अप्रैल तक हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ आयोजित कर मंदिर में भगवान हनुमान की प्राण प्रतिष्ठा कर दी जाएगी। तैयारी चल रही थी, इसी बीच कतिपय ग्रामीणों द्वारा अवरोध उत्पन्न कर देने के कारण यज्ञ स्थगित कर दिया गया। अध्यक्ष रामदेव महतो ने बताया कि सभी की सहमति के पश्चात ही यज्ञ के कार्यक्रम की अगली तिथि निर्धारित की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।