street lights on delhi road dark spots 233 jam points will be eliminate directs cm rekha gupta दिल्ली के डार्क स्पॉट्स पर लगेंगी लाइट, 233 जाम प्वॉइंट होंगे खत्म; CM रेखा गुप्ता का आदेश, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़street lights on delhi road dark spots 233 jam points will be eliminate directs cm rekha gupta

दिल्ली के डार्क स्पॉट्स पर लगेंगी लाइट, 233 जाम प्वॉइंट होंगे खत्म; CM रेखा गुप्ता का आदेश

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने राजधानी की सड़कों पर डार्क स्पॉट्स, जाम प्वॉइंट समेत जलभराव की समस्या से निपटने के लिए शुक्रवार को अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें चार हजार डार्क स्पॉट पर लाइट लगाने के निर्देश दिए गए।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 12 April 2025 05:46 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली के डार्क स्पॉट्स पर लगेंगी लाइट, 233 जाम प्वॉइंट होंगे खत्म; CM रेखा गुप्ता का आदेश

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने राजधानी की सड़कों पर डार्क स्पॉट्स, जाम प्वॉइंट समेत जलभराव की समस्या से निपटने के लिए शुक्रवार को अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें चार हजार डार्क स्पॉट पर लाइट लगाने के निर्देश दिए गए। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की ओर से लगातार दिल्ली की सड़कों पर बढ़ते हादसे, जाम और डार्क स्पॉट्स का मुद्दा उठाने के बाद सरकार ने इस दिशा में पहल की है। रेखा गुप्ता ने अधिकारियों से कहा है कि वह इस दिशा में तेजी से काम करें। जाम खत्म करना और महिलाओं की सुरक्षा के लिए डार्क स्पॉट्स खत्म करना जरूरी है। बैठक में कैबिनेट मंत्री प्रवेश व्रमा और अशीष सूद भी मौजूद रहे।

रेखा गुप्ता ने बताया कि हमने ट्रैफिक प्रबंधन, डार्क स्पॉट्स, शेल्टर होम्स जैसे अहम विषयों पर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की। राजधानी के 4000 चिन्हित डार्क स्पॉट्स को रोशन करने की योजना पर तेजी से काम किया जाएगा। यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए 233 ट्रैफिक कंजेशन पॉइंट्स की पहचान की गई है, जिनके शीघ्र समाधान के लिए संबंधित विभागों को ठोस कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

बैठक में मुख्यमंत्री का जोर दिल्ली की ट्रैफिक व्यवस्था को अधिक सुचारु और नागरिकों के लिए सुरक्षित बनाने पर था। अधिकारियों ने बताया कि 233 कंजेशन वाली स्थानों में से 123 लोक निर्माण विभाग के है, जिनमें से 41 का समाधान किया जा चुका है। बचे हुए पर जून तक काम पूरा हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने बैठक में बेघरो के शेल्टर होम को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि बेघर और ज़रूरतमंद लोगों को गरिमामय जीवन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सभी ज़िलों के डीएम और एसडीएम शेल्टर होम्स का नियमित निरीक्षण करें।

जलभराव वाले 445 स्थानों का 15 दिन में समाधान होगा

दिल्ली में जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए 445 जलभराव क्षेत्रों की पहचान की गई है, जिन्हें 15 दिनों के भीतर समाधान देने के निर्देश दिए गए है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जलभराव से निपटने के लिए सभी तैयारियां समय से पहले पूरा करना है। प्रदूषण से निपटने के उपायों पर भी चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाने का निर्देश दिया।

‘हिन्दुस्तान’ ने उठाया था मुद्दा

आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने 10 और 11 अप्रैल के अंक में सड़क दुर्घटनाओं के बढ़ते मामलों और रात में सड़कों के हाल और उससे लोगों को होने वाली परेशानी को लेकर प्रमुखता से समाचार का प्रकाशन किया था।