आंबा केन्द्रों से गायब रहनेवाली कर्मियों से स्पष्टीकरण
देवरी के सीओ श्यामलाल मांझी ने शुक्रवार को आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया। कई सेविकाएं अनुपस्थित पाई गईं, जिनसे स्पष्टीकरण मांगा गया। निरीक्षण के दौरान घोसे नीचे टोला केन्द्र बंद मिला और देवरी...

देवरी। देवरी के सीओ सह सीडीपीओ श्यामलाल मांझी ने शुक्रवार को अंचल क्षेत्र के कई आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया। जिसमें केन्द्र से अनुपस्थित रहनेवाली सेविकाओं व कर्मियों से स्पष्टीकरण कर अग्रेतर कार्रवाई करने की बात कही है। इस संबंध में सीओ मांझी ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर शुक्रवार को देवरी, घोसे ऊपर एवं नीचे टोला स्थित आंगनबाड़ी केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें घोसे नीचे टोला आंगनबाड़ी केन्द्र को बंद पाया गया। आंगनबाड़ी केन्द्र देवरी में बच्चों की उपस्थिति काफी कम पाई गई। ऊपर टोला घोसे स्थित केन्द्र में कर्मियों एवं नामांकित बच्चों की उपस्थिति सामान्य पाई गई। बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्र से गायब रहने एवं बच्चों की उपस्थिति कम रहनेवाले कर्मियों से स्पष्टीकरण किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।