Trailer Catches Fire After Contact with High Voltage Power Line in Lohardaga हाई टेंशन तार के संपर्क में आकर धूं-धूं कर जला ट्रेलर और पोकलेन, Lohardaga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsTrailer Catches Fire After Contact with High Voltage Power Line in Lohardaga

हाई टेंशन तार के संपर्क में आकर धूं-धूं कर जला ट्रेलर और पोकलेन

लोहरदगा के सेन्हा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बक्सीडीपा-बदला मार्ग पर एक ट्रेलर और उस पर लदा पोकलेन हाई टेंशन तार के संपर्क में आने से जल गया। अग्निशामक विभाग ने आग पर काबू पाया। इस घटना में 1 करोड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाSat, 12 April 2025 05:14 AM
share Share
Follow Us on
हाई टेंशन तार के संपर्क में आकर धूं-धूं कर जला ट्रेलर और पोकलेन

लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा सेन्हा थाना क्षेत्र के बक्सीडीपा-बदला मार्ग पर शुक्रवार को बिजली के हाई टेंशन तार के संपर्क में आने से ट्रेलर और ट्रेलर पर लदा पोकलेन धूं-धूं कर जल उठा। सूचना पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पाया। वही घटना का शिकार होने से ट्रेलर ड्राइवर और पोकलेन ऑपरेटर बाल-बाल बच गए। ट्रेलर संख्या जेएच 02ए एएफ-4864 बगडू से पोकलेन लादकर सेन्हा थाना क्षेत्र के उरू तेतर टोली जा रही थी। इसी क्रम में पोकलेन हाई वोल्टेज 11 हजार वोल्ट की विद्युत तार के संपर्क में आ गई, जिससे वाहन में आग लग गई। आग लगते ही चालक ने तत्काल वाहन से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। घटना को देखकर जब भीड़ जुटने लगी, तो ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने तुरंत 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस को घटना की सूचना दी और सेन्हा थाने को भी मामले से अवगत कराया। सेन्हा थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अग्निशमन विभाग को सूचना दी और पुअनि मनीष कुमार महतो अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मौके पर जमा भीड़ को हटाया। आग इतनी भीषण थी कि ट्रक के टायर एक-एक कर फटने लगे। पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से लोगों को घटनास्थल से दूर किया।

मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की दो टीमें कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में एक करोड़ 20 लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई है। जानकारी अनुसार पोकलेन बरही निवासी अरुण साहू का था, जबकि उसका ऑपरेटर सादिक अंसारी मोटरसाइकिल से ट्रेलर के आगे चल रहा था। ट्रेलर रांची की बताई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।