कक्षा में पढ़ाने के बजाय बाहर घूम रहे थे शिक्षक
सीतामढ़ी में स्कूलों में शिक्षकों की मनमर्जी और मध्याह्न भोजन योजना में अनियमितताएँ जारी हैं। डीईओ प्रमोद कुमार साहु ने डुमरा प्रखंड के स्कूलों का औचक निरीक्षण किया, जहां कई गड़बड़ियाँ सामने आईं।...

सीतामढ़ी। जिले में स्कूलों के संचालन व्यवस्था में कतिपय शिक्षकों का मनमर्जी, मध्याह्न भोजन योजना में अनियमितता थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा अभियान चलाकर स्कूलों का औचक निरीक्षण व कार्रवाई जारी है। बावजूद इसके कतिपय स्कूलों में अनियमितता से शिक्षक सावधान नहीं हो रहे है। शुक्रवार को सुबह डीईओ प्रमोद कुमार साहु ने डुमरा प्रखंड के आधा दर्जन स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कई गड़बड़ी को पकड़ा। डीईओ ने बताया कि सुबह करीब 07:50 बजे प्रावि बाजितपुर का डीईओ ने निरीक्षण किया। इस दौरान पाया गया कि शिक्षक पहले और प्रधान शिक्षक बाद में पहुंचे। एमडीएम का संचालन भी ठीक नहीं पाया गया, जबकि बच्चों की उपस्थिति अच्छी थी। 08:15 में डीईओ प्रावि रसलपुर पहुंचे। बच्चों की हाजिरी उनके पहुंचने पर बनायी जा रही थी। वहीं उमावि परोहा में स्कूल संचालन व्यवस्था दुरूस्त पाए जाने पर डीईओ ने प्रसन्नता व्यक्त की। वहीं सुबह करीब 09:45 बजे डीईओ प्रावि मझौलिया पहंुचे। इस दौरान एक शिक्षक को वर्ग कक्ष से बाहर टहलते पाया गया। साथ ही पर्याप्त कमरे उपलब्ध रहने के बाद भी एक कमरे में ही एक से अधिक कक्षा के बच्चों को बैठाकर एक शिक्षक क्लास ले रहे थे। इसे देख डीईओ भड़क गये और शिक्षक को फटकार भी लगाया। इसी तरह डीईओ श्री साहु ने बताया कि सुबह 10:03 बजे मवि नारायणपुर के औचक निरीक्षण में एमडीएम के संचालन व्यवस्था में गुणवत्ता नहीं पाया गया। मेन्यू का खानापूरी पाया गया। छोला व चावल की जगह आलू का पनछुछूर रस व चावल बनाया गया था। छोला में हरा चना नाम के लिए था। एमडीएम पंजी में 195 बच्चों की उपस्थिति दर्ज की गई थी, जबकि भौतिक सत्यापन में 160 बच्चे ही उपस्थित पाए गये। वहीं स्कूल में अन्य व्यवस्था ठीक-ठाक पाया गया। डीईओ ने बताया कि अनियमितता में शामिल शिक्षकों से शो-कॉज कर विभागीय कार्रवाई की जा रही है। एमडीएम डीपीओ को मामले में कार्रवाई का निर्देश दिया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।