उपभोक्ताओं पर फर्जी रिपोर्ट, विजिलेंस टीम के निलंबन की संस्तुति
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में विजिलेंस टीम ने मिर्जापुर के बहरिया गांव में बिजली कनेक्शन के नाम पर फर्जीवाड़ा किया। 11 उपभोक्ताओं से अवैध वसूली के लिए फर्जी एफआईआर दर्ज कराई। डीएम ने जांच कमेटी गठित की और दोषियों को...

शाहजहांपुर, संवाददाता। बिजली कनेक्शन न होने के नाम पर फर्जीवाड़ा करके विजिलेंस टीम ने मिर्जापुर के बहरिया गांव में छापेमारी कर 11 बिजली उपभोक्ताओं से अवैध वसूली किए जाने के उद्देश्य से उनको प्रताड़ित करते हुए फर्जी एफआईआर दर्ज करा दी और सबसे गौर करने वाली बात यह है कि उक्त विजिलेंस टीम द्वारा कार्यवाही की जानकारी अधिशासी अभियंता विद्युत जलालाबाद को जानकारी तक नहीं दी गई। शिकायत के बाद डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने एडीएम वित्त की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित कराते हुए सभी दोषी पाए गए, विजिलेंस टीम को निलंबित करते हुए उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही किए जाने एवं आउटसोर्सिंग कर्मचारी चालक के सेवाएं समाप्त करने की संस्तुति देते हुए प्रमुख सचिव ऊर्जा को पत्राकर कार्यवाही को लिखा है। डीएम के एक्शन के बाद बिजली विभाग की विजिलेंस टीम में हड़कंप मच गया है। उधर बिजली महकमे के जिला मुखिया अधीक्षण अभियंता विद्युत जेपी वर्मा से जब उक्त संबंध में जानकारी करनी चाही तो उन्होंने पूरे मामले में कोई भी जानकारी न होने व डीएम कार्यवाही के बारे में भी अनभिज्ञता जताई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।