Rabies Infection Claims Life of Young Man in Amampur Family Takes Precautions छह महीने पूर्व युवक को कुत्ते ने काटा, रैबीज के इंफेक्शन से मौत, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsRabies Infection Claims Life of Young Man in Amampur Family Takes Precautions

छह महीने पूर्व युवक को कुत्ते ने काटा, रैबीज के इंफेक्शन से मौत

Agra News - अमांपुर क्षेत्र के एक युवक को छह महीने पहले एक आवारा कुत्ते ने काट लिया था। उपचार के बाद युवक की तबीयत बिगड़ गई और उसे अलीगढ़ ले जाया गया, जहां शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। परिवार ने एहतियात के तौर पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSat, 12 April 2025 02:46 AM
share Share
Follow Us on
छह महीने पूर्व युवक को कुत्ते ने काटा, रैबीज के इंफेक्शन से मौत

शहर की आवास विकास कालोनी में रह रहे अमांपुर क्षेत्र के एक युवक में रैबीज का संक्रमण फैल गया। रैबीज के लक्षण के बाद परिजन उसे उपचार को अलीगढ़ लेकर चले गए। शुक्रवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजन शव लेकर लौट आए और पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। युवक की मौत के बाद एहतियात के तौर परिवार के सभी सदस्यों ने अस्पताल पहुंचकर एआरवी लगवाई। परिजनों के मुताबिक 25 वर्षीय सुरेश पुत्र लटूरी सिंह निवासी नगला तिरेसट अमांपुर को गांव में करीब छह माह पूर्व एक आवारा कुत्ते ने काट लिया था। इस दौरान परिजनों ने उसका देशी उपचार कराया था। इसके बाद युवक कासगंज की आवास विकास कालोनी में रहने लगा। यहां गत दिवस उसकी तबीयत बिगड़ी, पानी हवा से डरने लगा। इसकी जानकारी के बाद परिजन उपचार को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसके शरीर में रैबीज फैलने की बात कहते हुए रेफर कर दिया। अलीगढ़ में उपचार के दौरान शुक्रवार को युवक की मौत हो गई। इसके बाद परिवार के लोग शव लेकर लौट आए और पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मृतक के भाई रमेश ने बताया कि उसके भाई सुरेश की शादी लगभग एक वर्ष पूर्व सरिता से हुई थी। घटना के बाद ऐहतियात बरतते हुए परिवार के सदस्य पूजा, सरिता, रमेश, संजीव कुमार, ओमवीर, नेम सिंह ने अस्पताल पहुंचकर एआरवी लगवाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।