पुलिस मुठभेड़ में छह बदमाश गिरफ्तार, तीन घायल
Muzaffar-nagar News - मुजफ्फरनगर में मंसूरपुर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान ट्रांसफार्मर और तार चोरी के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया। तीन आरोपियों को गोली लगी और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने 1.40...

मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान ट्रांसफार्मर और तार चोरी करने के वाले छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें तीन आरोपी गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने आरोपियों से 1.40 लाख रुपये, 73 मीटर तार, एक आयशर कैंटर, तीन तमंचे व अन्य सामान बरामद किया। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि गुरुवार देर रात मंसूरपुर थाना प्रभारी सुभाष अत्री टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बेगराजपुर गांव जाने वाले कच्चे रास्ते पर वारदात को अंजाम देने के लिए खड़े बदमाशों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीन बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जबकि कांबिंग कर तीन अन्य बदमाशों को भी पुलिस ने दबोच लिया। एसपी सिटी ने बताया कि यह गिरोह ट्रांसफार्मरों से सामान चोरी करता था। पुलिस की गोली लगने से बदमाश टीना उर्फ जोगिन्दर निवासी वहलना थाना खालापार, नौशाद निवासी गांव बसी थाना शाहपुर व जौनी निवासी तुराबनगर थाना कोतवाली नगर गाजियाबाद घायल हो गए। वहीं उनके तीन साथी साहुल निवासी कुलन्जन थाना सरधना मेरठ, अनुज निवासी गांव मुरादपुरा थाना सरधना मेरठ और एहसान अली निवासी प्रेमनगर थाना लोनी गाजियाबाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों से तीन तमंचे, तीन चाकू, एक आयशर कैंटर, चोरी के उपकरण, 73 मीटर तार, 7 किलो एल्युमिनियम, 8 किलो कॉपर , 1.40 लाख रुपये नगद बरामद किए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।