जदयू कार्यकर्ताओं ने किया संविधान की प्रस्तावना का पाठ
जहानाबाद, निज संवाददाता। इस अवसर पर जदयू के वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने बाबा साहब के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

जहानाबाद, निज संवाददाता। भारत रत्न, संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर जहानाबाद स्थित जेडीयू कार्यालय में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व जदयू के जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा ने किया। इस अवसर पर जदयू के वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने बाबा साहब के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का आरंभ संविधान की प्रस्तावना के पाठ के साथ हुआ, जिसमें उपस्थित सभी लोगों ने भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों और समानता के सिद्धांतों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। वक्ताओं ने डॉ. अंबेडकर के सामाजिक न्याय, शिक्षा, समान अधिकार और आर्थिक सशक्तिकरण के विचारों पर प्रकाश डाला। मौके पर रजनीश कुमार, विधान सभा प्रभारी डॉक्टर निरंजन अंबेडकर, संजय सिंह, जदयू नेता जय प्रकाश चंद्रवंशी, वरीय उपाध्यक्ष सुशील सिंहा, जदयू नेता इबरार अहमद, हरेराम शर्मा, रणधीर पटेल, प्रेम कुमार, अश्विनी शर्मा, अजीत कुमार, मुकुल पटेल, विनय विद्यार्थी, रविंद्र कुशवाहा ने भी अपने- अपने विचार रखे और बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।