सुपौल : खेतों में काटकर रखी गेहूं की फसल बर्बाद
त्रिवेणीगंज में हाल की बेमौसम बारिश ने किसानों की रबी फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है। विशेष रूप से गेहूं की फसलें बर्बाद हो गई हैं। बारिश और ओलों के कारण खेतों में पानी भर गया है और कटे हुए गेहूं भी...
त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता। पिछले दिनों में हुई बेमौसम बारिश ने रबी की फसलों को नुकसान पहुंचाया, जिससे किसानों की कमर टूट गई है। सबसे अधिक नुकसान गेहूं की फसलों को पहुंचा है। बारिश के साथ चली तेज हवा और ओला ने गेहूं की फसलों को गिरा दिया। प्रखंड क्षेत्र के लगभग सभी इलाकों में अधिक बारिश होने से खेतों में भारी स्तर पर पानी जमा हो गया है। खेतों में काटकर रखे गये या हवा से गिरे गेहूं बर्बाद हो गए हैं। पानी में डूबे गेंहू को किसान अब मुश्किल से बाहर निकाल रहे हैं। लहरनियां के किसान रामचंद्र यादव, गीता देवी, सदानन्द यादव, रेणु देवी, वीणा देवी, सुरेंद्र यादव, वीरेंद्र यादव, अनिल यादव आदि ने बताया कि कटे हुए गेहूं पानी से निकाल रहे हैं, जिसे धूप में सुखाना है। धूप मिलेगी तो वह सूखेगा इसके बाद ही दौनी संभव है। बताया कि फिर बारिश हुई तो यह गेहूं अंकुरित हो जायेगा, जिससे उनके साल भर की कमाई बर्बाद हो जायेगी। वहीं खड़े गेहूं को भी काला होने का डर है। किसानों का कहना था कि बड़ी मेहनत करके खेत में फसल तैयार की। अब ऊपर वाले के हाथ में है कि कमाई बचेगी या बर्बाद हो जाएगी। किसानों ने बताया गया रबी फसल पर बेमौसम बारिश ने कहर बरपाया है। कर्ज लेकर की गयी खेती से उन्हें अच्छी पैदावार की उम्मीद थी, लेकिन तेज बारिश ने उनकी सारी उम्मीदें तोड़ दी। खेत में गेहूं की कटाई के बाद दौनी के लिए फसल छोड़ दी गयी थी जो बारिश के कारण भींगकर बर्बाद हो गयी। खेतों में पानी भर जाने से फसलें सड़ने लगी हैं। उधर, बीएओ अरविंद कुमार रवि ने बताया कि कृषि विभाग की ओर से फसल क्षति का ब्यौरा मांगा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।