कोर्ट जा रही मां - बेटी के साथ मारपीट, पति समेत चार पर प्राथमिकी
जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। दर्ज कराई गई प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि पूर्व से उनका उनके पति के खिलाफ न्यायालय में केस चल रहा है।

जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। शहर के काली नगर कोर्ट एरिया मोहल्ले की निवासी अर्चना कुमारी नामक एक महिला के साथ मारपीट करने, पैसे और आभूषण छीन लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस सिलसिले में उक्त महिला ने नगर थाने में सोमवार को प्राथमिकी दर्ज कराया है जिसमें अपने पति समेत चार लोगों को आरोपित किया है। दर्ज कराई गई प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि पूर्व से उनका उनके पति के खिलाफ न्यायालय में केस चल रहा है। 21 अप्रैल को वह तारीख पर कोर्ट में जा रही थी। उनके साथ उनकी मां और एक बच्ची भी थी। इसी दौरान घात लगाए आरोपितों ने उन्हें पकड़ा। गाली गलौज कर मारपीट की और केस उठाने की धमकी दी। आरोप लगाया है कि वकील को फीस देने के लिए पांच हजार रुपये के अलावा उनकी मां के कीमती आभूषण आरोपितों ने छीन लिया। उन लोगों ने अपना इलाज अस्पताल में कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।