महिला संवाद में ग्रामीण समस्याओं को लेकर उठाई आवाज
करपी, निज संवाददाता।कार्यक्रम में सभी महिलाओं ने सरकार द्वारा संचालित बालिका पोशाक योजना, मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना, जीविका परियोजना, सतत् जीविकोपार्जन योजना, आरक्षण के तहत लाभ, साईिकल योजना,...

करपी, निज संवाददाता। प्रखंड में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन परियारी पंचायत के मजीदपुर गांव में किया गया। इस संवाद में गांव की स्थानीय महिलाएं काफी उत्साहित दिखी। कार्यक्रम में सभी महिलाओं ने सरकार द्वारा संचालित बालिका पोशाक योजना, मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना, जीविका परियोजना, सतत् जीविकोपार्जन योजना, आरक्षण के तहत लाभ, साईिकल योजना, इत्यादि से लाभान्वित महिलाओं ने अपने अपने अनुभव को साझा करते हुए सरकार को धन्यवाद दिया। इसके अलावा राशन कार्ड, आवास, नल जल पानी की उपलब्धता, घर- घर शौचालय निर्माण योजनाओं में अपने अपने सुझाव और आकांक्षाओं को भी साझा किया। इसी क्रम में संजू देवी ने साइकिल योजना से हुए लाभ के बारे में बताया। वहीं लोहिया स्वच्छ अभियान के अंतर्गत शौचालय निर्माण की बात कही। संवाद में महिलाओं ने मजीदपुर गांव में बालिका उच्च विद्यालय की स्थापना, गांव के वार्ड नंबर 2 में प्राथमिक विद्यालय के चारों ओर से घेराव, पंचायत में समूह की बैठक कराने हेतु जीविका भवन की स्थापना की मांग रखी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योजना से संबंधित लिफलेट का वितरण भी किया गया। इस कार्यक्रम में प्रखंड परियोजना प्रबंधक नारायण चौधरी, सामुदायिक समन्वयक प्रमोद कुमार सहित अन्य कर्मी भी उपस्थित रहे। फोटो- 24 अप्रैल अरवल- 02 कैप्शन- अरवल के परियारी गांव में आयोजित महिला संवाद में उपस्थित महिलाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।