19 600 Rupees Fraud from Young Man s Bank Account in Giddhaur व्हाट्सएप कॉल से ठगी, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui News19 600 Rupees Fraud from Young Man s Bank Account in Giddhaur

व्हाट्सएप कॉल से ठगी

गिद्धौर के धोबघट गांव के युवक शम्मल सिंह के बैंक खाते से 19,600 रुपये की ठगी हुई। पीड़ित ने गिद्धौर थाना में शिकायत दर्ज कराई। कॉल के जरिए केवाईसी अपडेट के बहाने पैसे निकाले गए। परिवार ने पुलिस से...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईWed, 9 April 2025 12:17 AM
share Share
Follow Us on
  व्हाट्सएप कॉल से ठगी

गिद्धौर, निज संवाददाता प्रखंड के कोल्हुआ पंचायत के धोबघट गांव के युवक के बैंक खाते से 19,600 रुपये की ठगी हो गई। परिजन ने गिद्धौर थाना में शिकायत दी है। पीड़ित शम्मल सिंह पिता मुद्रिका सिंह का खाता बंधन बैंक गिद्धौर में है। खाता संख्या 50220001311083 से 7 अप्रैल की शाम 5:27 बजे पैसे निकाले गए। इसकी जानकारी मोबाइल पर आए मैसेज से हुई। परिजन मनोज सिंह ने बताया कि शम्मल को मोबाइल नंबर 8100078769 से व्हाट्सएप कॉल आया। कॉल करने वाले ने केवाईसी अपडेट करने की बात कही। शम्मल ने जवाब दिया कि वह बैंक जाकर केवाईसी करवा लेंगे। इसके बाद दोबारा कॉल आया और कहा गया कि व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजा गया है, उसे खोलें। लिंक छूने के करीब एक घंटे बाद मोबाइल पर ओटीपी आने लगे। कुछ ही देर में खाते से 19,600 रुपए निकल गए। परिजन ने बताया कि इस निकासी की जानकारी नहीं थी। इससे वे काफी परेशान हैं। उन्होंने थाना प्रभारी से दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।