व्हाट्सएप कॉल से ठगी
गिद्धौर के धोबघट गांव के युवक शम्मल सिंह के बैंक खाते से 19,600 रुपये की ठगी हुई। पीड़ित ने गिद्धौर थाना में शिकायत दर्ज कराई। कॉल के जरिए केवाईसी अपडेट के बहाने पैसे निकाले गए। परिवार ने पुलिस से...

गिद्धौर, निज संवाददाता प्रखंड के कोल्हुआ पंचायत के धोबघट गांव के युवक के बैंक खाते से 19,600 रुपये की ठगी हो गई। परिजन ने गिद्धौर थाना में शिकायत दी है। पीड़ित शम्मल सिंह पिता मुद्रिका सिंह का खाता बंधन बैंक गिद्धौर में है। खाता संख्या 50220001311083 से 7 अप्रैल की शाम 5:27 बजे पैसे निकाले गए। इसकी जानकारी मोबाइल पर आए मैसेज से हुई। परिजन मनोज सिंह ने बताया कि शम्मल को मोबाइल नंबर 8100078769 से व्हाट्सएप कॉल आया। कॉल करने वाले ने केवाईसी अपडेट करने की बात कही। शम्मल ने जवाब दिया कि वह बैंक जाकर केवाईसी करवा लेंगे। इसके बाद दोबारा कॉल आया और कहा गया कि व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजा गया है, उसे खोलें। लिंक छूने के करीब एक घंटे बाद मोबाइल पर ओटीपी आने लगे। कुछ ही देर में खाते से 19,600 रुपए निकल गए। परिजन ने बताया कि इस निकासी की जानकारी नहीं थी। इससे वे काफी परेशान हैं। उन्होंने थाना प्रभारी से दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।