Hanuman Jayanti Celebrations Devotees Flock to Temples in Jhajha हनुमान जन्मोत्सव: बजरंगबली मंदिरों में देर रात तक छाया रहा भक्ति-भाव का माहौल, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsHanuman Jayanti Celebrations Devotees Flock to Temples in Jhajha

हनुमान जन्मोत्सव: बजरंगबली मंदिरों में देर रात तक छाया रहा भक्ति-भाव का माहौल

झाझा में भगवान हनुमान के जन्मोत्सव पर मंदिरों में भक्ति का माहौल बना रहा। शनिवार की रात श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने विभिन्न हनुमान और राम मंदिरों में उत्सव मनाया। भजन-कीर्तन, पूजा-पाठ और भंडारे के...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईMon, 14 April 2025 03:22 AM
share Share
Follow Us on
हनुमान जन्मोत्सव: बजरंगबली मंदिरों में देर रात तक छाया रहा भक्ति-भाव का माहौल

झाझा,निज संवाददाता भगवान हनुमान के जन्मोत्सव के पावन मौके के मद्देनजर शनिवार की दर रात तक बजरंगबली मंदिरों में भक्ति-भाव का माहौल छाया रहा। नक्षत्रों का सुयोग-संयोग यह कि उनके जन्म का पावन दिन भी उनका ही वार माने जाने वाले दिन यानि शनिवार को पड़ा। जबकि बीते साल भी यह उनके एक अन्य पावन दिन यानि मगलवार को पड़ा था। जन्मोत्सव को ले हनुमान मंदिरों में देर रात तक उत्सव की धूम रही। महिला-पुरूष श्रद्धालुओं की खासी भीड़ भी देर रात तक डटी थी। श्रद्धालुओं की भीड़ का आलम शहर के तमाम हनुमान एवं श्रीराम मंदिरों से लेकर ग्रामीण हलकों के मंदिरों में भी छाया दिखा। पवनपुत्र के किसी मंदिर में भजन-कीर्त्तन की महफिल जमी रही,तो कहीं मंदिर में महिलाओं ने सुदरकांड व रामायण पाठ आदि के जरिए श्रीराम के दुलारे को रिझाती,मनाती दिखीं। स्थानीय थाना के सामने गली में स्थित देववाटिका के हनुमान मंदिर समेत बजरंग चौक,श्रीकृष्ण गोशाला,बस स्टैंड,स्टेशन चौक,शिव बाजार शिव मंदिर,श्रीश्याम मंदिर,रेफरल अस्पताल परिसर स्थित हनुमान मंदिर,रिटायर कॉलोनी के मुहाने वाले हनुमान मंदिर के अलावा न्यू कॉलोनी,चरघरा राम जानकी मंदिर,भलुआ रामनगर,सोहजाना,चेकनाका,पुरानी बाजार बासंती दुर्गा के करीब स्थित मंदिरों तथा यक्षराज स्थान के हनुमान के दरबार में सुबह से ले देर रात तक महिला-पुरूष श्रद्धालुओं का भारी हुजूम अंजनि के लाला की भक्ति में ही डूबे नजर आए। मौके पर कक्कू साव,मदन वर्मा,विजय अग्रहरि,गोपाल पोद्दार,महेश,काली व मंटू गुप्ता,रामावतार केशरी,नंदू रौनियार,अभिषेक,गोलू,बंटी,बब्लू आदि कई लोग व्यवस्था में लगे भिड़ थे। कुछेक मंदिर में विद्धान पंडितों द्वारा खोड़सोपचार विधि से हनुमान समेत श्री गणेश तथा राम,लक्ष्मण व जानकी नामक पंच देवताओं का मंत्रोच्चारों की गूंज के बीच पूजन कराते देखा गया। जबकि उधर यक्षराज स्थान में कार्यक्रम के बाद आरपीएफ द्वारा कराए गए भंडारे में बड़ी संख्या में लोग उमड़े थे जिनका आईपीएफ अनिता कुमारी व एसआई मुकेश कुमार समेत अन्य आरपीएफ कर्मी स्वागत करते दिखे। भजन-कीर्त्तन के बाद आरती एवं फिर प्रसाद वितरण के साथ भगवान हनुमान की कल्याणकारी पावन जन्मोत्सव का कार्यक्रम संपन्न हुआ। शहर के अलावा तकरीबन सभी गांवों में भी बजरंगी के भक्तों ने भगवान हनुमान का पूजन-दर्शन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।