Heat Wave Relief Measures Implemented in Sikandra Water and ORS Provided लू व भीषण गर्मी से राहत के लिए की गई व्यवस्था, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsHeat Wave Relief Measures Implemented in Sikandra Water and ORS Provided

लू व भीषण गर्मी से राहत के लिए की गई व्यवस्था

लू व भीषण गर्मी से राहत के लिए की गई व्यवस्था लू व भीषण गर्मी से राहत के लिए की गई व्यवस्थालू व भीषण गर्मी से राहत के लिए की गई व्यवस्था

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईThu, 24 April 2025 04:49 AM
share Share
Follow Us on
लू व भीषण गर्मी से राहत के लिए की गई व्यवस्था

लू व भीषण गर्मी से राहत के लिए की गई व्यवस्था लू व भीषण गर्मी से राहत के लिए की गई व्यवस्था

जमुई। कार्यालय संवाददाता

भीषण गर्मी और लू की स्थिति को देखते हुए नगर पंचायत सिकंदरा द्वारा नागरिकों एवं राहगीरों को राहत पहुंचाने हेतु नगर क्षेत्र के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर शीतल पेयजल एवं ओआरएस (ORS) की व्यवस्था की गई है। इस क्रम में नगर के मुख्य चौराहों, बस स्टैंड, बाजार क्षेत्र तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर ठंडे पानी की टंकियां और ओआरएस घोल उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे राहगीरों को लू के दुष्प्रभाव से बचाया जा सके। साथ ही, नगर पंचायत द्वारा आम सूचना, एवं पंपलेट्स के माध्यम से लू से बचाव के उपायों के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। नागरिकों को नियमित रूप से पानी पीने, धूप में बाहर निकलते समय सिर ढकने एवं अधिक समय तक तेज धूप में न रहने की सलाह दी जा रही है, जिससे डिहाइड्रेशन एवं गर्मीजनित बीमारियों से बचा जा सके। जिला पदाधिकारी के निदेशानुसार सभी कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा भी इस तरह की व्यवस्था अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।