सम्मान समारोह सह सामुदायिक भवन का उद्घाटन का आयोजन
सम्मान समारोह सह सामुदायिक भवन का उद्घाटन का आयोजन सम्मान समारोह सह सामुदायिक भवन का उद्घाटन का आयोजन

अलीगंज, निज सवांददाता प्रकृति के सुरम्य वादियों में सिथत ,लगभग ग्यारह सौ फीट की ऊँचाई पर सिथत औलिया बाबा के मजार पर आने वाले श्राद्धलुओ कि कठिनाई को देखते हुए,अलीगंज प्रखण्ड के दक्षिणी क्षेत्र में पुरसन्डा पंचायत के बालाडीह गांव के कैलाश डैम के समीप विधायक मद से विशेष केंद्रीय सहायता योजना के तहत चौदह लाख, छियानवे हजार,दो सौ रुपये की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन वर्क शेड का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक प्रफुल मांझी,भाजपा जिला मंत्री नन्दकिशोर सिंह, लार्ड बुद्धा कालेज के पूर्व प्राचार्य सह समाजसेवी धनेश्वर प्रसाद,जद यू प्रखण्ड अध्यक्ष शीतल मेहता,अलीगंज मुखिया प्रतिनिधि योगेंद्र सुमन , जद यू नेता मो0 नौसाद के द्वारा संयुक्त रूप फीता काटकर किया गया। इस मौके पर लोगो को सम्बोधित करते हुए विधायक प्रफुल मांझी ने कहा कि यहा सप्ताह में चार दिन बहुत से लोग पूजा करने आते है लेकिन कोई समुचित प्रवंध नही रहने के कारण श्राद्धलुओ की असुविधा को देखते हुएलोगो की मांग पर इसका निर्माण किया गया। उन्होंने कहा कि हम अपने क्षेत्र के विकास के लिए कृतसंकल्पित है,हमारे क्षेत्र की जो भी समस्या हो चाहे पटवन की समस्या हो डिग्री कालेज की या पेयजल की सभी समस्याओं को सदन में बड़े ही सिद्दत से उठाते हैं।इस मौके सिंकन्दरा विधान सभा अंतर्गत अलीगंज एवम सिंकन्दरा के प्रिंट व इलेक्ट्रोनिक पत्रकारों को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए धनेश्वर प्रसाद ने कहा कि हमारे बिधायक प्रफुल मांझी अपने क्षेत्र की समस्या को बड़े ही संजीदा से सदन में उठाते हैं। उनके द्वारा अलीगंज किये हए विकास कार्यो की विस्तार से चर्चा की। इस कार्यक्रम को शीतल मेहता, योगेंद्र सुमन,आदि कई लोगो ने सम्बोधित किया।इस कार्यक्रम अध्यक्षता तथा मंच का संचालन भाजपा जिला मंत्री नन्दकिशोर उर्फ पप्पू सिंह ने किया। मौके पर रामाशीष कुशवाहा, मनोज कुशवाहा, संजय सिंह मो0 नौशाद सहित कई लोग उपस्थति थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।