Jhajha Police Achieves Success in CSP Theft Case Arrests Suspect लूटकांड मामले में एक गिरफ्तार,घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsJhajha Police Achieves Success in CSP Theft Case Arrests Suspect

लूटकांड मामले में एक गिरफ्तार,घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद

झाझा पुलिस ने सीएसपी लूटकांड मामले में कुछ घंटों के भीतर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने लूट में प्रयुक्त बाइक और कुछ कागजात भी बरामद किए हैं। एसडीपीओ राजेश कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि की...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईTue, 8 April 2025 11:56 PM
share Share
Follow Us on
 लूटकांड मामले में एक गिरफ्तार,घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद

झाझा,निज संवाददाता सीएसपी संचालक से लूटकांड मामले में झाझा पुलिस द्वारा घटना के चंद घंटों के अंदर ही कामयाबी हासिल करते हुए मामले में एक आरोपित को गिरफ्त में ले लिए जाने की खबर है। जानकारीनुसार पुलिस द्वारा बदमाशों द्वारा घटना में प्रयुक्त बाइक एवं कुछ कागजात आदि भी बरामद किए गए हैं। एक आरोपित की गिरफ्तारी के साथ ही माना जा रहा है कि इस लूटकांड में शामिल अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के साथ पुलिस पूरे मामले का भी जल्द ही उद्भेदन कर लेगी। पूछे जाने पर झाझा के एसडीपीओ राजेश कुमार ने एक आरोपित की गिरफ्तारी तथा बाइक समेत कुछ बरामदगी की पुष्टि की है। हालांकि,एसडीपीओ ने अनुसंधान हित के हवाले से धराए आरोपित के बारे में ज्यादा कुछ बताने से मना कर दिया। इस बीच अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी समेत लूटी गई रकम की बरामदगी आदि को ले एसडीपीओ के निर्देशन में थानाध्यक्ष संजय कुमार व अपर थानाध्यक्ष संतोष कु.सिंहा की अगुवाई में पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।