प्रयागराज के रास्ते चलेंगी ग्रीष्मकालीन ट्रेनें
Prayagraj News - रेलवे आने वाले दिनों में कई शहरों के बीच ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है। ट्रेनें प्रयागराज जंक्शन से होकर गुजरेंगी, जिनमें नई दिल्ली-दरभंगा और आनंद विहार सहित अन्य रूट्स शामिल हैं। ये...

प्रयागराज, संवाददाता। रेलवे आने वाले दिनों में कई शहरों के मध्य ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। इसे लेकर रेलवे ने ट्रेनों की समय सारिणी जारी कर दी है। ट्रेनें प्रयागराज जंक्शन होकर चलाई जाएंगी। ट्रेन नंबर 04406-04405 नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली आरक्षित विशेष गाड़ी नई दिल्ली से 11, 14 और 17 अप्रैल को चलेगी। वापसी में 12, 15 और 18 अप्रैल को संचालन होगा।
ट्रेन नंबर 04408-04407 नई दिल्ली से 12, 15 और 18 अप्रैल को चलेगी और दरभंगा से इसका संचालन 13, 16 और 19 अप्रैल को होगा। 04410-04409 नई दिल्ली से 13, 16 और 19 अप्रैल को चलेगी। दरभंगा से इसका संचालन 14, 17 और 20 अप्रैल को किया जाएगा। इसी प्रकार 04412-04411 आनंद विहार ट. से 14, 16 और 18 अप्रैल को चलेगी। भागलपुर से 15, 17 और 19 अप्रैल को संचालन किया जायेगा। 04414-04413 दिल्ली से 11, 12, 14 और 18 अप्रैल को चलेगी। सहरसा से यह ट्रेन 12, 13, 15 और 19 अप्रैल को संचालित होगी। 05636-05635 गुवाहाटी से 21 मई से 25 जून को प्रत्येक बुधवार चलाई जाएगी। श्री गंगानगर से यह ट्रेन 25 मई से 29 जून तक प्रत्येक रविवार को चलेगी। ट्रेन नंबर 02525-02526 कामाख्या से 11 से 25 अप्रैल प्रत्येक शुक्रवार और आनंद विहार ट. ने 13 से 27 अप्रैल प्रत्येक रविवार संचालित होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।