लोहाघाट कॉलेज में यूसीसी की जानकारी दी
- विशेषज्ञों ने कानूनी प्रावधान के बारे में बतायालोहाघाट कॉलेज में यूसीसी की जानकारी दीलोहाघाट कॉलेज में यूसीसी की जानकारी दीलोहाघाट कॉलेज में यूसीसी

लोहाघाट, संवाददाता। लोहाघाट कॉलेज में समान नागरिक संहिता कार्यशाला हुई। कार्यशाला में छात्र छात्रओं को यूसीसी के सिद्धांत और प्रावधानों की जानकारी दी गई। लोहाघाट कॉलेज में सोमवार को यूसीसी विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. प्रकाश लखेड़ाने समान नागरिक संहिता का दर्शन और सिद्धांत पर प्रकाश डाला। बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सतत विकास लक्ष्य में लैंगिक समानता के पांचवे लक्ष्य को पूरा करने और अदालतों के समय समय पर दिए फैसलों के अनुपालन में उत्तराखंड ने यूसीसी लागू किया है। डॉ. मनोज कुमार और बृजमोहन ने विवाह पंजीकरण के संबंध में बताया। उन्होंने विवाह पंजीकरण में होने वाली व्यावहारिक समस्याओं को दूर करने की जानकारी दी। यहां प्राचार्य डॉ. संगीता गुप्ता, डॉ. सीमा नेगी, डॉ. स्वाति बिष्ट, डॉ. दिनेश राम, डॉ. वंदना चंद, डॉ. अमिता टम्टा, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. सोनाली कार्तिक, डॉ. चंद्रकांता, डॉ. सरस्वती भट्ट, डॉ. नम्रता देव महर, डॉ. मीना कुमारी, चंद्रा जोशी, विनोद पाटनी, मोहनी, चंद्रशेखर, उमेश, विवेक जोशी, अनुराग जोशी, संजीव प्रकाश, नीरज, राहुल, अतुल, सुनील, कमल, रमेश मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।