चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार
जमुई में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कनौली तांड गांव से चोरी की दो बाइक बरामद की हैं। इस मामले में सूर्या कुमार यादव और परथूराम पंडित को गिरफ्तार किया गया है। बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर संदिग्ध पाए...

जमुई।गुप्त सूचना के आधार पर जमुई थाना के कनौली तांड गांव के दो घरों से पुलिस ने चोरी की बाइक बरामद किया है। बरामद बाइक चोरी की बताई जा रही है। इस आरोप में सउर्य कुमार यादव और परथूराम पंडित को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि कनौली तांड के सूर्या कुमार यादव और परथूराम पंडित के घर चोरी की बाइक लगी हुई है। सूचना के आधार पर सदर थाना के पुलिस दोनों के घरों से बाइक बरामद कर लिया। बाइक का चेचिस नंबर घिसा हुआ पाया गया। पैशन प्रो बाइक के नंबर प्लेट पर बीआर 46पी 359 और दूसरे बाइक पर जेएच156 5051 लिखा हुआ था।
दोनों ही रजिस्ट्रेशन नंबर को देखकर ही संदेह हो रहा है। इस तरह का रजिस्ट्रेशन नंबर कहीं दिखाई नहीं देता है। सूर्या यादव ने बताया कि उसने पांडू कुमार से बाइक खरीदी थी। पुलिस पांडू कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।