एक सप्ताह के अंदर तीन दुकानों में चोरी
खैरा थाना क्षेत्र के बोधीठीका गांव में अज्ञात चोरों ने इलेक्ट्रॉनिक दुकान से 60,000 रुपये की चोरी की। दुकानदार सोनू रावत ने सुबह दुकान खोली तो ताला टूटा हुआ पाया। पिछले सप्ताह में तीन दुकानों को भी...

खैरा। निज संवाददाता खैरा थाना क्षेत्र के बोधीठीका गांव में गुरुवार की रात लगभग 2:00 बजे अज्ञात चोरों ने इलेक्ट्रॉनिक दुकान में चोरी कर फरार हो गया। दुकान में लगभग साठ हजार रुपये की चोरी हुई है। दुकानदार शुक्रवार की सुबह 9:00 बजे दुकान खोलने पहुंचे तो देखा की दुकान का ताला टूटा हुआ और जब दुकान के अंदर गए तो गल्ले का ताला टूटा हुआ था। जब दुकान के अंदर गये तो दुकान के गल्ले में रखा 30000 नगद एवं 30000 का सामान को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई। पीड़ित दुकानदार सोनू रावत के द्वारा खैरा थाना को सूचना दिया गया। सूचना मिलते ही खैरा थाना पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार बीते एक सप्ताह के अंदर अज्ञात चोरों ने तीन दुकानों को अपना निशाना बनाया और मुर्गा दुकान से 47000 नगद सुशील सिंह का किराना दुकान से 12000 नगद एवं अन्य सामान की चोरी कर अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई। अब अन्य दुकानदारों को भी भय सताने लगी हैं कि मेरे दुकान का ताला तोड़कर चोरी ना हो जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।