Young Woman Rescued from Jhajha After Being Abducted from Daman दमन से भगाई गई युवती झाझा में हुई बरामद, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsYoung Woman Rescued from Jhajha After Being Abducted from Daman

दमन से भगाई गई युवती झाझा में हुई बरामद

दमन से भगाई गई युवती झाझा में हुई बरामद दमन से भगाई गई युवती झाझा में हुई बरामददमन से भगाई गई युवती झाझा में हुई बरामद

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईWed, 15 Jan 2025 03:29 AM
share Share
Follow Us on
दमन से भगाई गई युवती झाझा में हुई बरामद

दमन से भगाई गई युवती झाझा में हुई बरामद दमन से भगाई गई युवती झाझा में हुई बरामद

फोटो-18 : पुलिस द्वारा बरामद की गई युवती व अन्य

झाझा,निज संवाददाता

गुजरात के निकट नानी दमन से भगाई गई एक युवती को एक युवक के साथ मंगलवार को झाझा से बरामद किए जाने की खबर है। झाझा पुलिस ने बताया कि इस संबंध में नानी दमन थाना के एसआई हिरत पटेल द्वारा दिए गए आवेदन के अनुसार नानी दमन थाना क्षेत्र के आवला फलिया,घाचीवाड के रहने वाले लड़की के पिता द्वारा बीते 7 जनवरी को नानी दमन थाना कांड सं.2/25 के तहत एक रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। बताया कि पिता ने अपने आवेदन में बताया था कि उसकी 17.4 साल की लड़की को कोई अज्ञात बहला-फुसला व लालच देकर अपहरण करके ले गया है। बताया जाता है कि उक्त प्रेमी युगल की तलाश में झाझा पहुंची नानी दमन की पुलिस ने झाझा पुलिस के सहयोग से उक्त लड़की व लड़के को झाझा से बरामद कर लिया है। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि युवती के साथ धराया युवक राजेश रोशन खैरा थाना के खड़ाईच का रहने वाला है। बताया कि धराए युवक को व्यक्तिगत मुचलके पर मुक्त कर दिया गया जबकि लड़की को नानी दमन थाना की पुलिस अपने साथ ले गई है। जानकारीनुसार युवती ने पुलिस को बताया है कि उनलोगों ने बीते माह कोर्ट के जरिए शादी कर ली है।

दो गुटों में हुई झड़प के बीच ग्रामीणों ने कट्टा छीनकर पुलिस के हवाले किया

झाझा,निज संवाददाता

मंगलवार को झाझा थाना के झोंपादह में दो गुटों के बीच झड़प होने एवं झड़प के दौरान तमंचा निकल जाने की एक घटना सामने आई है। अच्छी बात यह रही कि अमन चैन व कानून पसंद ग्रामीणों ने झड़प में उलझे लोगों से उक्त देसी कट्टा छीन लिया तथा बाद में पुलिस को सूचना दे उक्त कट्टे को पुलिस के हवाले कर दिया है। बताया जाता है कि दोनों गुटों के बीच स्टैंड के सवाल पर वर्चस्व को ले झड़प हुई थी। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने ग्रामीणों के हाथों एक देसी कट्टा बरामद होने की पुष्टि की है। हालांकि मामले में कोई गिरफ्तारी की खबर नहीं है। इस बीच पुलिस मामले की छानबीन कर रही बताई गई है।

पुलिस के साथ मारपीट मामले में 11 नामजद व 10 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज

मारपीट में महिला एसआई सहित चालक को लगी गंभीर चोटें

2 आरोपी गिरफ्तार,भेजा गया न्यायिक हिरासत

बरहट, निज संवाददाता

बरहट थाना क्षेत्र के भंदरा गांव में बीती रात पुलिस पर हमला करने के आरोप में 11 नामजद सहित 10 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई।इन नामजद आरोपियों में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया है जबकि शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मुन्ना पासवान तथा अशोक पासवान दोनों पिता स्व पैरू पासवान बताए गए। नामजद आरोपी में रविन्द्र पासवान,चंदन पासवान,छोटू पासवान, कुन्दन पासवान,अंजू देवी,रंजू देवी,दीपा देवी तथा सिद्धार्थ कुमार बताए गए हैं।

पुलिस के साथ मारपीट की घटना तब घटित हुई जब शेखपुरा थाना के नामजद आरोपी सिद्धार्थ को पकड़ने शेखपुरा तथा बरहट थाना की पुलिस थाना क्षेत्र के भंदरा गांव गई थी। पुलिस जब आरोपी सिद्धार्थ एवं उसकी प्रेमिका को पकड़ लाने लगी ती नामजद सहित 10 अज्ञात लोगों ने हरवे हथियार के साथ पुलिस दल पर हमला बोल दिया।इस हमले में बरहट थाना के पुअनि धनंजय कुमार सिंह, शुभम कुमार झा, एवं महिला पुअनि प्रीति कुमारी तथा चालक अजय कुमार एवं रवि कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए तथा हमले में पुलिस गाड़ी का शीशा टूट गया।हमले के बाद शेखपुरा थाना का नामजद आरोपी सिद्धार्थ को ग्रामीण छुड़ा ले गए। घटना के बाद बरहट थानाध्यक्ष ने सभी घायलों का ईलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहट में कराया।

इस संबंध में बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया कि मारपीट मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है जबकि शेष आरोपी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। शीघ्र ही सभी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

चकाई में सोहराय की धूम, ढोल बजा थिरके पूर्व विधान पार्षद

फोटो-20 : सोहराय पर्व में ढोल के थाप पर थिरके पूर्व विधान पार्षद व अन्य

चंद्रमंडीह, जिनं संवाददाता

आदिवासियों के सभ्यता संस्कृति से जुड़े प्रमुख त्योहार सोहराय पर्व की चकाई में धूम मची हुई है । आदिवासी बहुल इलाका होने के कारण पिछले 1 सप्ताह से यहां गांव-गांव में आदिवासी समाज द्वारा सोहराय पर्व मनाया जा रहा है। जिसमें आदिवासियों की सभ्यता संस्कृति और प्रकृति से जुड़ाव देखने को मिल रहा है पूरे इलाके में ढोल झाल नाल की धुन पर आदिवासी समुदाय थिरक रहा है । जिससे पूरे इलाके की छठा मनोरम हो रही है । इस क्त्रम में मंगलवार को प्रखंड के बामदह पंचायत अंतर्गत सुदूरवर्ती घने जंगलों में स्थित बाघापतार गांव में आदिवासी समुदाय द्वारा भव्य सोहराय महामिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के युवक यूतियों ने भाग लिया और घर-घर जाकर ढोल और मंदार बजाया। इस दौरान घर-घर जाकर चूड़ा भी लिया। यहां मुख्य अतिथि के रूप में जदयू नेता और पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद ने भी शिरकत की तथा घंटे तक खुद ढोल और मांदर बजाते रहे उनके समर्थक भी आदिवासी गीतों पर झूमते दिखाई पड़े। पूर्व विधान पार्षद ने आदिवासी समुदाय के लोगों के बीच मिठाई का भी वितरण किया और सोहराय पर्व की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सोहराय पर्व प्रकृति से जुड़ा हुआ पर्व है ।यह हमें अपने सभ्यता संस्कार और संस्कृति से जुड़े रहने की सीख देता है। इस मौके पर जदयू जिला उपाध्यक्ष बालेश्वर दास,जदयू प्रखंड अध्यक्ष विंदेश्वरी वर्मा,युवा नेता राजेश पांडे, दयानंद तांती, पूर्व जिला पार्षद राम लखन मुर्मू, दिलीप राय ,भगवान राय ,नीरज नगीना ,भोला सिंह ,ललित मरांडी, प्रियांशु कौशिक आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।