JNV student climbed on train roof at midnight to take selfie came in contact with high tension electricity line आधी रात को ट्रेन की छत पर सेल्फी लेने के लिए चढ़ा नवोदय का छात्र, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़JNV student climbed on train roof at midnight to take selfie came in contact with high tension electricity line

आधी रात को ट्रेन की छत पर सेल्फी लेने के लिए चढ़ा नवोदय का छात्र, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया

अररिया में नवोदय स्कूल का एक छात्र आधी रात को रेलवे स्टेशन पहुंचकर ट्रेन पर चढ़ गया और सेल्फी लेने लगा। तभी वह ऊपर से गुजर रही बिजली की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। उसका पटना में इलाज चल रहा है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, अररियाTue, 19 Nov 2024 10:57 AM
share Share
Follow Us on
आधी रात को ट्रेन की छत पर सेल्फी लेने के लिए चढ़ा नवोदय का छात्र, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया

बिहार के अररिया में आरएस रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी की छत पर चढ़कर सेल्फी लेने के चक्कर में जवाहर नवोदय विद्यालय का एक छात्र गंभीर रूप से झुलस गया। छात्र आधी रात को नवोदय के हॉस्टल की दीवार फांदकर अपने दोस्तों के साथ बाहर आ गया था। ट्रेन पर चढ़ने के बाद वह ओवरहेड हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया। घटना रविवार देर रात की है। फिलहाल उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार अररिया स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के हॉस्टल से कुछ छात्र आधी रात को चारदीवारी फांद कर बाहर निकल गए और रेलवे स्टेशन पहुंच गए। इसी दौरान एक छात्र स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के ऊपर चढ़कर सेल्फी लेने लगा। इसी दौरान वह ऊपर से गुजर रही 20 हजार वोल्ट की बिजली की लाइन की चपेट में आ गया। गंभीर रूप से झुलसने के बाद स्थानीय लोग उसे सदर अस्पताल ले गए। गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया।

अररिया रेलवे स्टेशन के अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि देर रात करीब 11 बजे नवोदय विद्यालय के कुछ छात्र अररिया आरएस स्टेसन पहंचे थे। इन छात्रों की टोली में से एक स्टूडेंट मस्ती करने के लिए स्टेशन पर खड़ी ट्रेन की छत पर चढ़ गया। इसी दौरान हादसा हो गया।

स्कूल के प्राचार्य सुशांत कुमार झा ने बताया कि डेढ़ दर्जन की संख्या में अलग-अलग ग्रुप में बच्चे दीवार फांदकर कहीं भोज खाने चले गए थे। आते समय आरएस स्टेशन के समीप एक छात्र करंट की चपेट में आ गया। उसका पटना स्थित पीएमसीएच में इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि स्कूल में और गार्ड की जरूरत है। इस संबंध में क्षेत्रीय कार्यालय के डीसी और डीएम से मिलकर गार्ड की मांग की गई है। स्कूल परिसर की 5 किलोमीटर की बाउंड्री की पहरेदारी तीन गार्ड से संभव नहीं है।