JP Nadda lashed out at Lalu from UP called Nitish great CM Bihar politics heats up दिल्ली से लालू पर बरसे जेपी नड्डा, नीतीश को बताया बेहतरीन सीएम; सुलग गई बिहार की सियासत, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़JP Nadda lashed out at Lalu from UP called Nitish great CM Bihar politics heats up

दिल्ली से लालू पर बरसे जेपी नड्डा, नीतीश को बताया बेहतरीन सीएम; सुलग गई बिहार की सियासत

  • जेपी नड्डा ने दिल्ली की एक सभा से पूर्व सीएम और राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद पर हमला किया। इसके साथ साथ उन्होंने वर्तमान सीएम और जनता दल यूनाईटेड(जेडीयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की। नड्डा के बयान पर बिहार में सियासत सुलग गई है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 29 March 2025 04:31 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली से लालू पर बरसे जेपी नड्डा, नीतीश को बताया बेहतरीन सीएम; सुलग गई बिहार की सियासत

अमित शाह के बिहार दौरे से पहले भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली की एक सभा से पूर्व सीएम और राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद पर हमला किया है। इसके साथ साथ उन्होंने वर्तमान सीएम और जनता दल यूनाईटेड(जेडीयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की है। नड्डा के बयान पर बिहार में सियासत सुलग गई है। कांग्रेस और राजद ने जहां पलटवार किया है वहीं जदयू और बीजेपी के नेताओं ने नड्डा के बयान का समर्थन किया है।

बिहार में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव पर देश भर के बड़े-बड़े नेताओं की नजरें टिकी हैं। राज्य से बाहर भी बिहार की चर्चा हो रही है। बीजेपी 2025 के टारगेट 225 को मिशन मोड में लेकर चल रही है। शायद यही वजह है कि दूसरे प्रदेशों की सभाओं और बैठकों में बिहार की चर्चा आ ही जाती है। दिल्ली में पूर्वांचल मोर्चा के कार्यक्रम में जेपी नड्डा के निशाने पर लालू प्रसाद आ गए।

ये भी पढ़ें:शराबबंदी से बिगड़ रही बिहार की कानून-व्यवस्था, प्रशांत किशोर का दावा

उन्होंने कहा कि हमने बढ़ते बिहार को लालू के राज में डूबते देखा। कहा कि जब मुख्यमंत्री बने तो बिहार को जंगलराज बना दिया। डॉक्टर और व्यापारी शासन के आतंक से पलायन करने लगे। दिल्ली में बिहार दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में जेपी नड्डा ने कहा कि एक समय ऐसा था जब पटना की सड़कों पर शाम पांच बजे के बाद चल नहीं सकते थे। शादी में शामिल होने के लिए शो रूम से गाड़ियां खींच ली जाती थीं। जब नीतीश कुमार राज्य से मुख्यमंत्री बने तो राज्य का इतना विकास हुआ कि सूरत और सोच दोनों बदल गई। उन्होंने विकास की नई इबारत लिख डाली।

ये भी पढ़ें:नीतीश सरकार ने भ्रष्ट इंजीनियर को बर्खास्त किया, घर से मिला था नोटों का पहाड़

जेपी नड्डा के बयान पर राजद और कांग्रेस पार्टी ने पलटवार किया है। राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा है कि चुनावी साल है तो भाजपा के नेता लालू प्रसाद यादव को टारगेट कर रहे हैं।कहा कि 2005 से 2025 के दौरान बिहार में 60 हजार हत्याएं हुईं और 25 हजार बलात्कार के केस हुए। फिर भी बिहार में सुशासन दिख रहा है तो उनका दृष्टिदोष है। बिहार की जनता सब समझती है। ऐसे बयानों से कोई फायदा नहीं होगा।

ये भी पढ़ें:विधान परिषद के ग्रुप फोटो से राबड़ी देवी, सुनील सिंह गायब; चुभ गई नीतीश की बात

दूसरी ओर कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने बीजेपी अध्यक्ष पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी-जेडीयू के राज में झूठ का उद्योग खुला है। बिहार में डबल इंजन की सरकार है और डबल झूठ का उद्योग चल रहा है।

वहीं जेडीयू प्रवक्ता मनीष माधव ने कहा है कि जेपी नड्डा ठीक कह रहे हैं। 2005 के पहले डॉक्टर, इंजीनियर, उद्योगपति बिहार से बाहर भागने लगे। उस समय राज्य अपहरण, हत्या, लूट के लिए जाना जाता था। नीतीश कुमार जब आए तो बिहार की तस्वीर बदल दी।

बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि बिहार का बच्चा बच्चा जानता है कि लालू राज में क्या होता था। उस समय के मंजर को याद कर युवतियां आज भी सहम जाती हैं।