रूट नर्धिारण व ऑड-इवेन लागू नहीं होने से लगता जाम
कटिहार में ऑटो का रुट नर्धिारण और ऑड-इवेन फॉर्मूला लागू नहीं होने से जाम की समस्या बढ़ गई है। व्यवसायियों और नागरिकों ने इसकी शिकायत की है, पर प्रशासन ने ठोस कदम नहीं उठाए हैं। जिला परिवहन पदाधिकारी...

कटिहार, वरीय संवाददाता। जिले में ऑटो का रुट नर्धिारण और ऑड-इवेन फॉर्मूला लागू नहीं होने से जाम की समस्या आम हो गयी है। व्यवसायी और आम लोगों के द्वारा इसको लेकर कई बार आवाज उठायी गयी। पर अब तक इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं हो सकी है। जिला प्रशासन और नगर निगम प्रशासन में इसको लेकर कई बार बैठक हुई। मगर काम अब तक शुरू नहीं हो पाया है। नतीजा आए दिन जाम की वजह से लोग परेशान रहते है। बीते एक माह पूर्व जिला परिवहन पदाधिकारी बालमुकुंद प्रसाद ने दावा किया था कि जल्द ही ऑटो-टोटो के लिए रुट नर्धिारित कर दिया जाएगा। इसको लेकर प्रस्ताव भी ऑटो चालकों से मांगा था। मगर मामला फिर से ठंडे बस्ते में चला गया है।
10 रूट पर होगा ऑटो और टोटो का परिचालन: जिला परिवहन पदाधिकारी बालमुकुंद प्रसाद ने बताया कि पूर्व में ऑटो व टोटो चालकों से रुट पर चलने को लेकर आवेदन मांगा गया था। यूनियन से जुड़े लोगों ने आवेदन जमा किए थे। कुछ और चालकों का आवेदन लंबित है। उसके आते ही 10 रुट पर ऑटो व टोटो का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि तय रुट पर एक बार ऑटो व टोटो चालकों से बात होने के बाद इसको नर्धिारित कर दिया जाएगा।
तय रुट पर चलने से जाम की समस्या नहीं रहेगी: व्यवसायी वश्विनाथ मुकीम ने बताया कि तय रुट पर अगर ऑटो व टोटो का परिचालन हो तो फिर किसी भी तरह से जाम की समस्या नहीं होगी। फिलहाल एक ही रुट में वाहनों के चलने से जाम लगता है। बड़े शहरों की तर्ज पर यदि ऑटो व टोटो का रुट तय हो जाए तो फिर शहरवासियों को और व्यवसायियों को अधिक परेशानी नहीं होगी। जाम की समस्या से निजात को लेकर एसपी के संवाद कार्यक्रम में भी व्यवसायियों की ओर से प्रस्ताव दिया गया है। एसपी ने आश्वासन दिया है कि इस दिशा में जल्द ही ठोस पहल की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।