BJP Announces New Spokespersons Team in Katihar Under Manoj Rai s Leadership भाजपा ने जिला प्रवक्ताओं की टीम का किया गठन, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsBJP Announces New Spokespersons Team in Katihar Under Manoj Rai s Leadership

भाजपा ने जिला प्रवक्ताओं की टीम का किया गठन

कटिहार में, भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज राय ने प्रवक्ताओं की नई टीम की घोषणा की। इसमें दिलीप वर्मा, छाया तिवारी, महेंद्र झा, शंभू नाथ चौधरी और कमलेश भगत पिंटू शामिल हैं। राय ने कहा कि ये प्रवक्ता पार्टी...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारThu, 15 May 2025 04:06 AM
share Share
Follow Us on
भाजपा ने जिला प्रवक्ताओं की टीम का किया गठन

कटिहार, एक संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी कटिहार के जिला अध्यक्ष मनोज राय ने प्रांतीय निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ताओं की टीम की घोषणा की। जिसमें दिलीप वर्मा ,छाया तिवारी, महेंद्र झा ,शंभू नाथ चौधरी , कमलेश भगत पिंटू को प्रवक्ता बनाया गया । भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज राय ने कहा कि भारत पार्टी के विभिन्न मुद्दों को मजबूती के साथ रखने का कार्य करेंगे साथ-साथ संगठन को मजबूत बनाने में अग्रणी भूमिका निभाएंगे। जिला स्तरीय प्रवक्ताओं की टीम की घोषणा होने पर भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज राय, पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल, प्राणपुर विधायक निशा सिंह, कोढा विधायक कविता पासवान, महापौर उषा देवी अग्रवाल, जिला परिषद अध्यक्ष रश्मि सिंह ,पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी, पूर्व विधान पार्षद राजवंशी सिंह, पूर्व विधायक विभाष चंद्र चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष लक्खी प्रसाद महतो, चंद्रभूषण ठाकुर, जिला महामंत्री रामनाथ पांडे , सौरभ कुमार मालाकार, गोविंदा अधिकारी, प्रेम प्रकाश चौधरी, शोभा जयसवाल, राघवेंद्र सिंह, सीमा झा, गौरव पासवान, नेहा किरण, रीना झा,आलोक मंडल, बब्बन झा सभी कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रवक्ताओं की टीम को बधाई दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।