बहला-फुसलाकर नाबालिग से किया दुष्कर्म, थाने पहुंची
डंडखोरा में एक तीन बच्चों के पिता ने एक नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म किया। लड़की ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। आरोपी ने लड़की को शादी का प्रलोभन देकर बहलाया और बाद में धमकाने लगा। पुलिस ने मेडिकल...

डंडखोरा, संवाद सूत्र। तीन बच्चों के पिता ने नाबालिक लड़की के साथ मकई के खेत में दुष्कर्म किया। इस संबंध में पीड़ित युवती ने थाने को आवेदन दिया है। युवती अपने नानी के घर रहती है। आरोपी ने युवती को बहला फुसलाकर मोबाइल नंबर लिया और उससे बात करने लगा। शादी का प्रलोभन देने लगा। मना करने पर डराने धमकाने लगा। परिजन लड़की को थाने लेकर गए। शिकायत दर्ज करने के बाद नाबालिक युवती को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया। इंस्पेक्टर मोहम्मद इकबाल, थानाध्यक्ष ओमप्रकाश महतो, पुअनि रंजीत कुमार, अपर थाना अध्यक्ष अमलेंदु कुमार सिंह, एएसआई सुमन कुमार और भागलपुर की फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर जांच-पड़ताल की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।