Health Meeting Held at Falka Community Health Center for ANMs and GNM Staff फलका अस्पताल में एएनएम व जीएनएम के बीच साप्ताहिक बैठक, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsHealth Meeting Held at Falka Community Health Center for ANMs and GNM Staff

फलका अस्पताल में एएनएम व जीएनएम के बीच साप्ताहिक बैठक

फलका अस्पताल में एएनएम व जीएनएम के बीच साप्ताहिक बैठक फलका अस्पताल में एएनएम व जीएनएम के बीच साप्ताहिक बैठक फलका अस्पताल में एएनएम व जीएनएम के बीच साप

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारWed, 9 April 2025 04:14 AM
share Share
Follow Us on
फलका अस्पताल में एएनएम व जीएनएम के बीच साप्ताहिक बैठक

फलका, एक संवाददाता मंगलवार को फलका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में एएनएम व जीएनएम के साथ साप्ताहिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अश्वनी कुमार ने की। बैठक में सर्वप्रथम प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने स्वास्थ्य संबंधी विषयों को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा धरातल पर उतारने को लेकर कई दिशा निर्देश दिये। बैठक में ससमय स्वास्थ्य सेवा सुदृढ रूप से पहुंचाने हेतु गहन चर्चा करते हुए कई बिंदुओं पर महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने उपस्थित एएनएम जीएनएम को सर्व ड्यू लिस्ट,उद्यतन,एनएससी प्रथम द्वितीय तृतीय व चतुर्थ संस्थागत पर सबको बढ़ावा देने के एवं बच्चों का टीकाकरण के साथ-साथ सरकार द्वारा लाई गई एप्स पर लाभुकों का डाटा ससमय अपलोड करने का दिशा निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि समाज के निचले पायदान पर रह रहे लोगों को भविष्य को सुरक्षित व स्वस्थ जीवन के लिए टीकाकरण कार्य कराया जाना अति आवश्यक है। जीवन और भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए टीकाकरण बेहद जरूरी होता है जिससे बच्चों के शरीर में रोग से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। इस मौके पर बीएचएम मुस्ताक अंसारी, स्वास्थ्य लेखा प्रबंधक पवन कुमार, प्रधान लिपिक आशीष कुमार आदि मौजूद थे।

इकरा आजमी का नवोदय विद्यालय में हुआ चयन, गांव में खुशी का माहौल

मां ट्यूशन पढ़ाकर कर रही हैं बेटी की परवरिश

बारसोई, निज प्रतिनिधि

प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय तारापुर की छात्रा इकरा आजमी का नवोदय विद्यालय कोलासी में वर्ग छह के लिए चयन हुआ है। छात्रा इकरा के नवोदय उत्तीर्ण होने पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं व परिजनों में बड़ी प्रसन्नता देखी जा रही है। मंगलवार को विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं सहायक शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उक्त छात्रा को उपहार भेंट दे कर उसकी हौसला अफजाई की और उसके प्रयास की बड़ी सराहना की। इकरा आजमी शिवानंदपुर पंचायत के तारापुर तुलसीपाड़ा की रहने वाली है। इकरा आज़मी का परवरिश मा तनुजा परवीन ट्यूशन पढ़ाकर कर रहीं हैं। बेटी की सफ़लता से मा बहुत खुश हैं और उज्जवल भविष्य की कामना की हैं। प्रधानाध्यापक ने विद्यालय के अन्य बच्चों को इकरा से सीख लेने की बात कही। प्रधानाध्यापक महितोष दास ने बताया कि छात्रा इकरा आजमी शुरु से ही सुशील,परिश्रमी तथा लगनशील रहीं हैं। शिक्षक-शिक्षिका महितोष दास, फैयाज आलम, सलमा सुल्ताना, मिठू चंदा, रकीबूल हक ने छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

फोटो कैप्शन। कटिहार- 09 उपहार देते छात्र को शिक्षक गण

24 प्रहर हरिनाम संकीर्तन को लेकर निकाला गया कलश शोभा यात्रा

आजमनगर, एक संवाददाता

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बघोड़ा पंचायत के बारीमतपुर गांव में २४ परहर महायज्ञ हरि नाम संकीर्तन कार्यक्रम का आयोजन को लेकर ढाई सौ से अधिक महिलाओं द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाला गया। कलश शोभा यात्रा की शुरुआत गांव से शुरू होकर बरहट आजमनगर के चौक होते हुए महानंदा नदी घाट पहुंचा तथा पुनः महानंदा नदी से जल भरकर उसी रास्ते होते हुए यज्ञ स्थल पहुंचा। यज्ञ स्थल पर पहुंचकर कलश शोभा यात्रा का समापन कर दिया गया। साथ ही मंत्र उच्चारण के बाद महायज्ञ हरि नाम संकीर्तन कार्यक्रम का शुभारंभ कर दिया गया। कार्यक्रम के आयोजकों में तपन कुमार विश्वास, रामू विश्वास, जमूम विश्वास, जालिम विश्वास, दिलीप विश्वास, सुदाम विश्वास, श्री राम विश्वास,नंदलाल पाल कुंदन विश्वास, चंदन विश्वास आदि लोगों ने बताया कि एक दर्जन से अधिक कीर्तन मंडली बिहार तथा बंगाल के सीमावर्ती इलाकों से इस हरि नाम संकीर्तन कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम में बाहुल गाण रासलीला सहित कई तरह की मंचन की व्यवस्था कराई गई है।

फोटो कैप्शन। कटिहार- 10 कलश शोभा यात्रा में शामिल महिलाएं व अन्य

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।