Katihar District Schools Transition to Live Classes for Enhanced Education एक क्लिक पर मिलेगी छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsKatihar District Schools Transition to Live Classes for Enhanced Education

एक क्लिक पर मिलेगी छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा

एक क्लिक पर मिलेगी छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा एक क्लिक पर मिलेगी छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा एक क्लिक पर मिलेगी छात्रों को उच्च गुण

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारThu, 8 May 2025 03:22 AM
share Share
Follow Us on
एक क्लिक पर मिलेगी छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा

कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के हाई स्कूलों में शिक्षा अब नए डिजिटल स्वरूप में ढलने जा रही है। समग्र शिक्षा अभियान के तहत कटिहार के सभी स्मार्ट क्लास को अब लाइव क्लास में बदला जाएगा, जहां छात्र-छात्राएं विशेषज्ञ शिक्षकों से सीधे ऑनलाइन जुड़कर पढ़ाई कर सकेंगे। इस दिशा में समग्र शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) रविन्द्र कुमार प्रकाश ने बड़ा कदम उठाते हुए सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि एक सप्ताह के भीतर सभी स्मार्ट क्लास को अपडेट कर लाइव क्लास की सुविधा शुरू की जाए। 260 में 249 का हो रहा है संचालन : जिले के 260 स्कूलों में स्मार्ट क्लास की स्थापना की जा चुकी है, जिनमें से 249 में फिलहाल नियमित संचालन हो रहा है।

अब इन कक्षाओं को तकनीकी रूप से और अधिक सक्षम बनाकर लाइव क्लास के रूप में उपयोग में लाया जाएगा। इसका सीधा लाभ उन विद्यार्थियों को मिलेगा, जो दूरदराज के क्षेत्रों में पढ़ाई करते हैं और जिन्हें विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की कमी झेलनी पड़ती है। तकनीकि रुप में स्कूल होगा सशक्त : डीपीओ ने कहा कि यह पहल न केवल तकनीकी रूप से स्कूलों को सशक्त बनाएगी, बल्कि छात्रों की सीखने की क्षमता को भी बढ़ाएगी। तकनीकी टीमों को सभी स्कूलों में आवश्यक उपकरण और इंटरनेट कनेक्टिविटी की जांच व सुधार का कार्य सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि कटिहार का यह डिजिटल कदम जिले की शिक्षा व्यवस्था को एक नई ऊंचाई देने वाला है। अब जिले के बच्चे भी स्मार्ट तरीके से नहीं, बल्कि लाइव और इंटरऐक्टिव तरीके से बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर होंगे। उच्च गुणवत्तावाली मिलेगी शिक्षा: लाइव क्लास की शुरुआत से छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा एक क्लिक पर मिलेगी। जिला स्तर पर बनाए जा रहे कंट्रोल सेंटर से एक ही समय में कई स्कूलों में एक साथ पढ़ाई करवाई जा सकेगी। गणित, विज्ञान, अंग्रेजी जैसे विषयों में विशेषज्ञ शिक्षकों के व्याख्यान अब जिले के हर कोने में पहुंच सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।