MP Tariq Anwar Assures Quick Solutions to Local Issues in Barsaroi जनता की समस्याओं का समाधान करना ही पहली प्राथमिकता - तारिक अनवर, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsMP Tariq Anwar Assures Quick Solutions to Local Issues in Barsaroi

जनता की समस्याओं का समाधान करना ही पहली प्राथमिकता - तारिक अनवर

जनता की समस्याओं का समाधान करना ही पहली प्राथमिकता - तारिक अनवर जनता की समस्याओं का समाधान करना ही पहली प्राथमिकता - तारिक अनवर जनता की समस्याओं का सम

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSun, 13 April 2025 03:45 AM
share Share
Follow Us on
जनता की समस्याओं का समाधान करना ही पहली प्राथमिकता - तारिक अनवर

बारसोई, निज प्रतिनिधि कटिहार सांसद तारिक अनवर ने बारसोई के विभिन्न क्षेत्र का दौरा किया और ग्रामीणों से मिलकर स्थानीय समस्याओं से अवगत हुए। सांसद ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए जल्द से जल्द समस्या के समाधान होने का भी आश्वासन दिया। इस दौरान सांसद चांदपाड़ा की मुखिया दुलाली खातून ने क्षेत्र के कई समस्याओं से अवगत कराते हुए एक मांग पत्र सौंप कर समस्याओं के जल्द समाधान की मांग किया। जिसमें मुख्य रूप से कटाव निरोधी कार्य, सड़क निर्माण कार्य सहित जनहित से जुड़ी कई समस्याएं शामिल थें। जिस पर सांसद ने जल्द से जल्द समाधान होने का आश्वासन दिया। इसके अलावे सांसद ने कंदेला पटोल पंचायत के मोठबाड़ी में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत निर्मित उच्च स्तरीय पुल का उद्घाटन भी किया। इस दौरान बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक महबूब आलम भी मौजूद रहे। सांसद ने बारसोई के विभिन्न कटाव ग्रस्त क्षेत्र का भी दौरा किया। जिसको लेकर उन्होंने संबंधित पदाधिकारी से बात भी किया। मौके पर सांसद ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान करना ही मेरी पहली प्राथमिकता हैं। उन्होंने कहा कि जनता ने जिस विश्वास से सेवा करने का मौका दिया है। उस विश्वास पर हर संभव खड़े उतरने का प्रयास रहेगा और जल्द से जल्द जनता की जो भी समस्या है उसका समाधान करवाने का काम किया जाएगा। हर वर्ष बाढ़ आती है और बाढ़ के नाम पर काफी बंदर बांट होती है लेकिन हर बार बाढ़ से आम लोगों को कितनी परेशानी होती है यह किसी से छुपी हुई नहीं है। उन्होंने कहा कि बाढ़ और कटाव से बारसोई का इलाका भी काफी प्रभावित रहा है। इसका भी समाधान हो इस पर कार्य किया जाएगा। इसके अलावे सांसद ने बिघोर पथ पर क्षतिग्रस्त केकरामनी पुल का जायजा लिया। मौके पर मुख्य रूप से बलरामपुर विधायक महबूब आलम के अलावा कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव,संजय सिंह, अब्दुल कादिर,नगीना यादव, शहनवाज,आफताब ताज,हसन,हबीब आलम सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बुद्धिजीवी लोग भी मुख्य रूप से मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।