Pappu Yadav Claims Multiple Faces of Bihar CM BJP Prepares to Oust Nitish Kumar पीके का सुपर-डुपर फ्लॉप रहा रैली, पूरे बिहार ने देखा- पप्पू यादव, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsPappu Yadav Claims Multiple Faces of Bihar CM BJP Prepares to Oust Nitish Kumar

पीके का सुपर-डुपर फ्लॉप रहा रैली, पूरे बिहार ने देखा- पप्पू यादव

पीके का सुपर-डुपर फ्लॉप रहा रैली, पूरे बिहार ने देखा- पप्पू यादव पीके का सुपर-डुपर फ्लॉप रहा रैली, पूरे बिहार ने देखा- पप्पू यादव पीके का सुपर-डुपर फ्

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSun, 13 April 2025 03:45 AM
share Share
Follow Us on
पीके का सुपर-डुपर फ्लॉप रहा रैली, पूरे बिहार ने देखा- पप्पू यादव

कटिहार पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री का कई चेहरा है। जिसमें से एक मैं भी हूं। उन्होंने प्रशांत किशोर की रैली को सुपर-डुपर फ्लॉप रैली कहते हुए कहा कि पूरे बिहार ने गांधी मैदान में हकीकत देख ली है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सत्ता से हटाने की तैयारी बीजेपी कर चुकी है सिर्फ वोटिंग का इंतजार है। बीजेपी नीतीश कुमार को यूज एंड थ्रो के रुप में ले चुकी है। दिल्ली से पूर्णिया जाने के क्रम में शनिवार को राजधानी से कटिहार पहुंचे पूर्णिया सांसद ने रेलवे ऑफिसर्स क्लब में महागठबंधन में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर बयान देते वे कहा कि कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि जब चुनाव आएगा तब यह साफ किया जाएगा कि महागठबंधन में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा। भले ही कुछ लोग खुद को मुख्यमंत्री का चेहरा बता रहे हैं तो ऐसे में मैं भी खुद को मुख्यमंत्री का दावेदार समझता हूं।

कटिहार भी जुड़ेगा हवाई मार्ग से

पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि पूर्णिया लोकसभा का एक भाग कटिहार का एक विधानसभा भी है। इसीलिए हमारी यह जिम्मेदारी बनती है कि कटिहार को हम लोग हवाई मार्ग से जोड़ने की पहल में आगे आए और इसके लिए स्थानीय सांसद तारिक अनवर, पड़ोस के किशनगंज सांसद जावेद आलम सहित पूर्णिया सांसद पप्पू यादव इसके लिए पहल कर रहे है। जिससे छोटी जगह पर जैसे पश्चिम बंगाल, झारखंड, पटना इत्यादि जगहों पर हवाई जहाज की सुविधा स्थानीय लोगों को मिल सके। इसके लिए इस बार संसद में बातें उठाई गई है।

रेल मंत्री से किया है मांग

पूर्णिया सांसद ने कहा कि कटिहार में रेल के महत्व को देखते हुए कटिहार से साहिबगंज देवघर से नवगछिया, नवगछिया से सिंघेश्वर स्थान से वीरपुर के लिए रेल मंत्री से नई परियोजना की मांग की है। जिसमें प्रधानमंत्री ने देवघर से नवगछिया की प्रथम चरण में मांग को देखते हुए रेल परियोजना को निर्देशित किया है। जिसका शिलान्यास जल्द होगा। वही कुरसेला से बिहारीगंज रेल लाइन पर कार्य जल्दी परियोजना को ले लिया है। जिससे रेलवे के मानचित्र पर कुरसेला जंक्शन के रूप में जाना जाएगा। मौके पर सांसद प्रतिनिधि नैयर मसूद खान, अरूण सिंह,वकील दास, तौसीफ अख्तर, प्रो. सुनील भारती,सोनी कुमारी,हिना कुमारी,चंदन यादव,अजय पौद्दार, अब्दुल सकीम, रवि यादव, शुभम सिंह, रवि कर्ण, बुदुल सिंह, आजाद यादव, काशिफ खान,ऐनुल हक, साबिर आलम, राजेश यादव, दीवाकर चौधरी, संजय सिंह सहित कई समर्थक मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।