24 अप्रैल से 10 जुलाई तक जोगबनी से आनंदविहार चलेगी समर स्पेशल
जोगबनी से आनंदविहार के बीच चलेगी समर स्पेशल जोगबनी से आनंदविहार के बीच चलेगी समर स्पेशल जोगबनी से आनंदविहार के बीच चलेगी समर स्पेशल जोगबनी से आनंदविहा

कटिहार, एक संवाददाता । गर्मी के मौसम में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने जोगबनी से आनंद विहार और आनंद विहार से जोगबनी के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता ने बताया कि ट्रेन नंबर 04094 आनंद विहार-जोगबनी समर स्पेशल जोगबनी से 24 अप्रैल से 10 जुलाई के बीच चलेगी। यह ट्रेन प्रत्येक गुरूवार को आनंद विहार से रात के 11.55 बजे खुलेगी और शनिवार को कटिहार, पूर्णिया के रास्ते जोगबनी सुबह 7.30 बजे पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि वापसी में ट्रेन संख्या 04093 जोगबनी-आनंद विहार समर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 26 अप्रैल से 12 जुलाई के बीच चलेगी। यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार को जोगबनी से 9.30 बजे खुलकर फारबिसगंज, अररिया कोर्ट, पूर्णिया, कटिहार, नवगछिया, खगड़िया, बेगुसराय के रास्ते रविवार को शाम 4 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि इस ट्रेन से पूर्णिया, अररिया, नेपाल, कटिहार, भागलपुर, खगड़िया, बेगुसराय, समस्तीपुर, वैशाली के यात्रियों को आनंद विहार और जोगबनी के बीच यात्रा करने में सहुलियत होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।