Rising Costs Dampen Wedding Season Joy in Katihar शादी का जश्न और बढ़ते खर्च से लोग हैं परेशान, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsRising Costs Dampen Wedding Season Joy in Katihar

शादी का जश्न और बढ़ते खर्च से लोग हैं परेशान

शादी का जश्न और बढ़ते खर्च से लोग हैं परेशान शादी का जश्न और बढ़ते खर्च से लोग हैं परेशान शादी का जश्न और बढ़ते खर्च से लोग हैं परेशान शादी का जश्न और बढ़

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारThu, 8 May 2025 03:23 AM
share Share
Follow Us on
शादी का जश्न और बढ़ते खर्च से लोग हैं परेशान

कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शादी का मौसम आते ही बाजारों में रौनक तो है, लेकिन बढ़ते दामों ने लोगों की मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं। दूल्हे की गाड़ी से लेकर जयमाल स्टेज और मिठाइयों से लेकर सब्जियों तक हर चीज के भाव चढ़ गए हैं, जिससे आम परिवारों का बजट गड़बड़ा गया है। दूल्हे की शाही सवारी के लिए कार सजावट की बुकिंग पहले से ही हो चुकी है। कारीगर गोपाल मंडल ने बताया कि छोटी कारों की सजावट के लिए 3000 रुपये से शुरू होकर बड़ी गाड़ियों, जैसे स्कॉर्पियो, के लिए 5000 से 10000 रुपये तक का खर्च आता है। जयमाल स्टेज की सजावट भी अब सस्ते में नहीं होती।

इसके लिए भी कम से कम 5000 से 10000 रुपये तक की मांग की जा रही है। खोवा और छेना की किल्लत मिठाई की दुकानों में भी कुछ ऐसा ही हाल है। खोवा और छेना की भारी किल्लत हो गई है। कई दुकानदारों का कहना है कि इन दिनों खोवा में आलू और सिथेटिक्स पाउडर मिलाकर बेचा जा रहा है, जिससे मिठाइयों का स्वाद और गुणवत्ता प्रभावित हो रही है, लेकिन ग्राहकों से वही असली खोवा का दाम लिया जा रहा है। सब्जियों के दाम में आया उछाल सब्जियों के दाम भी बेकाबू हो गए हैं। हरी सब्जियों से लेकर टमाटर, मटर, नींबू तक की कीमतें आसमान छू रही हैं। शादी के सीजन में सब्जियों की मांग बढ़ने से मंडी में भीड़ बढ़ गई है, जिससे कीमतें और अधिक बढ़ गई हैं। ऐसे में शादी की तैयारियों में जुटे परिवारों के चेहरे पर खुशी की जगह चिंता की लकीरें दिखने लगी हैं। बढ़ते खर्च और महंगे सामानों ने शादी का उत्साह थोड़ा फीका कर दिया है। फोटो कैप्शन। कटिहार- 06 शादी की गाड़ी को सजाते हुए कारीगर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।