Significant Survey to Enhance Education System in Katihar District जिले के सभी स्कूलों का होगा जिला स्तरीय सर्वे, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsSignificant Survey to Enhance Education System in Katihar District

जिले के सभी स्कूलों का होगा जिला स्तरीय सर्वे

जिले के सभी स्कूलों का होगा जिला स्तरीय सर्वे जिले के सभी स्कूलों का होगा जिला स्तरीय सर्वे जिले के सभी स्कूलों का होगा जिला स्तरीय सर्वे जिले के सभी

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारFri, 11 April 2025 04:30 AM
share Share
Follow Us on
जिले के सभी स्कूलों का होगा जिला स्तरीय सर्वे

कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में शिक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं पारदर्शी बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। जिले के सभी सहायता प्राप्त, गैर-सहायता प्राप्त एवं अन्य विद्यालयों का जिला स्तरीय सर्वे कराया जाएगा। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने यू-डायस डाटा का गहन विश्लेषण कर आवश्यक संशोधन के साथ उसे अद्यतन बनाए रखने का निर्देश जारी किया है। उधर समग्र शिक्षा के डीपीओ रविंद्र कुमार प्रकाश ने बताया कि शिक्षकोष और यू-डायस डाटा के समन्वय के लिए एक समेकित रणनीति तैयार की जा रही है। डाटा की शुद्धता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए उसकी सत्यापन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जिले के 40 प्रतिशत ऐसे विद्यालयों की पहचान की गई है, जहां छात्र-छात्राओं की तुलना में शिक्षकों की संख्या असंतुलित है। ऐसे विद्यालयों का विशेष सर्वे कराया जाएगा और यथा आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

शैक्षणिक गुणवत्ता को लेकर विशेष सतर्कता

विद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं की शैक्षिक गुणवत्ता को लेकर भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी) की छात्राओं को क्रैश कोर्स के माध्यम से मुख्यधारा की पढ़ाई से जोड़ा जाएगा और अधिक से अधिक बालिकाओं का नामांकन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। व्यावसायिक शिक्षा के तहत प्रशिक्षण केंद्रों का अनुकरण किया जाएगा। एटीएल लैब से युक्त विद्यालयों के चिन्हित शिक्षकों को निजी विद्यालयों के विशेषज्ञ प्रशिक्षकों से प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। इसके साथ ही, निजी विद्यालयों में अपार आईडी निर्माण में हो रही देरी को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विद्यालयों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।

24 बिन्दुओं पर हुई गहन चर्चा

बैठक में 24 बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई और अंतर-विभागीय समन्वय से संबंधित कार्यों के लिए अलग फोल्डर तैयार करने का भी निर्देश दिया गया है। शिक्षा विभाग का यह सर्वे जिला शिक्षा प्रणाली को सशक्त करने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।