पिछले एक साल में पू सी रेलवे ने 28 मानवयुक्त समपार को समाप्त कर दिया
पिछले एक साल में पू सी रेलवे ने 28 मानवयुक्त समपार को समाप्त कर दिया पिछले एक साल में पू सी रेलवे ने 28 मानवयुक्त समपार को समाप्त कर दियापिछले एक साल

कटिहार, एक संवाददाता पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने असम, बिहार और पश्चिम बंगाल में रेलवे संरक्षा को मजबूत करने और बुनियादी संरचना को उन्नत करने में उल्लेखनीय प्रगति की है। सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि अप्रैल 2024 से मार्च 2025 की अवधि में, पूसी रेलवे ने रोड ओवर ब्रिज, रोड अंडर ब्रिज , लो हाइट सबवे, अवैध पारगमन बंद करना और नियोजित डायवर्जन को सम्मिलित करने के साथ 28 मानवयुक्त समपार को समाप्त कर दिया। इसके अतिरिक्त, इस अवधि के दौरान 11 आरओबी और 26 आरयूबी के निर्माण ने कनेक्टिविटी में सुधार किया है और सड़क एवं रेल परिवहन दोनों के लिए सुचारू, भीड़-भाड़ से मुक्त आवाजाही सुनिश्चित की है, जो आधुनिक और विश्वसनीय परिवहन समाधानों के लिए पूसी रेलवे की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उक्त बुनियादी संरचनाओं के अपग्रेड का कार्य भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, रेलवे मंडलों, निर्माण विंग और डिपॉजिट एजेंसियों जैसी विभिन्न एजेंसियों द्वारा राज्य सरकारों एवं अन्य स्टेकधारकों के साथ मिलकर किया गया। सहयोगात्मक दृष्टिकोण ने डिब्रूगढ़, कामरूप मेट्रो, जोरहाट और लखिमपुर जैसे प्रमुख स्थानों पर महत्वपूर्ण आरओबी या अलीपुरद्वार और कोकराझार जैसे क्षेत्रों में आरयूबी या एलएचएस संरचनाओं सहित उक्त परियोजनाओं को समय पर पूरा करना सुनिश्चित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।