कुरसेला में 40 साल पहले बने स्कूल को अबतक रास्ता नहीं
कुरसेला में 40 साल पहले बने स्कूल को अबतक रास्ता नहीं कुरसेला में 40 साल पहले बने स्कूल को अबतक रास्ता नहीं कुरसेला में 40 साल पहले बने स्कूल को अबतक

कुरसेला, निज प्रतिनिधि प्रखंड के नगर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय मेहरमियां टोला में पढ़ाई करने वाले बच्चों का भविष्य पगडंडी पर ठहरा हुआ है। स्कूल में अभी नामांकन का दौर चल रहा है। अबतक कुल 107 छात्र-छात्राओं ने नामांकन कराया हैं। जो खेत की पगडंडी वाले रास्ते से होते हुए स्कूल आने-जाने को विवश हैं। स्कूली बच्चों ने बताया कि बारिश के दिनों में रास्ता जलमग्न हो जाता है, जिसके कारण उन्हें काफी दिक्कत होती है। पानी में चलने के दौरान कई तरह के खतरों का सामना करना पड़ता है। स्कूल के शिक्षक भी इसी रास्ते से होकर बच्चों को पढ़ाने जाते हैं। प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार ने बताया कि बच्चे खेतों के बीच पगडंडी से होकर स्कूल आते हैं और जब कभी खेत मालिक का कुछ नुकसान होता है, तो हमारे बच्चे को डांटे भी सुननी पड़ती है। शिक्षकों का कहना है कि कोई रास्ता नहीं होने की वजह से हम लोगों को इसी मेड़ के सहारे स्कूल आना पड़ता है। यहां तक कि इसी पगडंडी के सहारे अधिकारी भी स्कूल तक आते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल को बने 40 साल हो गए है। कई बार इसकी शिकयत शिक्षा विभाग के अधिकारियों से की गई है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार ने बताया कि 2005 से वह इस प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत हैं। स्थापना काल से ही स्कूल को रास्ता नहीं है। इसके लिए कई बार सीओ और विभाग को पत्र लिखा गया। हाल ही में नगर की मुख्य पार्षद को लिखित जानकारी दी गई थी। इसके बाद उनके द्वारा सीओ, बीडीओ और सीडीपीओ के साथ स्कूल की जांच की गई। लेकिन अबतक स्कूल के रास्ते के लिए कोई पहल नहीं हुई। स्कूल में बाउंड्री भी नहीं है। जिसके कारण बच्चे स्कूल से भाग जाते हैं।
स्कूल के पास बना आंगनबाड़ी भी रास्ता विहीन
इस स्कूल के पास बने आंगनबाड़ी केंद्र जाने का भी रास्ता नहीं है। छोटे छोटे बच्चों को खेत के मेढ़ से होकर आंगनबाड़ी केंद्र जाने के दौरान काफी परेशानी होती है। कभी कभी बच्चों गिरकर चोटिल भी होते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।