Tragic Road Accident in Pranpur Youth Dies Villagers Demand Speed Breakers सड़क हादसे के शिकार युवक का शव पहुंचा गांव, रो-रोकर बुरा हाल, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsTragic Road Accident in Pranpur Youth Dies Villagers Demand Speed Breakers

सड़क हादसे के शिकार युवक का शव पहुंचा गांव, रो-रोकर बुरा हाल

सड़क हादसे के शिकार युवक का शव पहुंचा गांव, रो-रोकर बुरा हाल सड़क हादसे के शिकार युवक का शव पहुंचा गांव, रो-रोकर बुरा हाल सड़क हादसे के शिकार युवक का

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSun, 25 May 2025 12:53 AM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे के शिकार युवक का शव पहुंचा गांव, रो-रोकर बुरा हाल

प्राणपुर। कटिहार-लाभा के बीच एनएच 81 सड़क बलिया पाड़ा के समीप शुक्रवार की रात को सड़क हादसे के शिकार युवक का शव जैसे ही शुक्रवार की देर रात पहुंचा तो गांव का माहौल पूरी तरह से गमगीन हो गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। इस दौरान रात में लोगों ने आगजनी करके सड़क भी जाम किया। ग्रामीणों ने मांग किया कि सड़क पर ब्रेकर लगे। रात नौ से सुबह चार बजे तक ही वाहनों का परिचालन हो और गाड़ियों की रफ्तार निर्धारित होनी चाहिए। शनिवार को मृतक के पिता जाकिर हुसैन ने लिखित आवेदन देते हुए अज्ञात वाहन पर मामला दर्ज कराया है।

इधर ग्रामीणों एवं पुलिस द्वारा दबे जुबान से घटना को लेकर कई तरह की चर्चा की जा रही है। मृतक लाभा चौक से तीन लोगों के साथ बाइक से घर आ रहा था। मृतक सैईदुल रहमान लहूलुहान सड़क पर मृत पड़ा हुआ था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार दो लोग जो केवाला के थे उनको भी चोट लगी है। दोनों का इलाज झोलाछाप डॉक्टर के द्वारा होने की बात सामने आ रही है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि मृतक के पिता द्वारा अज्ञात वाहन का लिखित आवेदन देते हुए मामला दर्ज कराया है। जानकारी हो कि 25 वर्षीय सईदुर रहमान केवाला पंचायत अंतर्गत बलिया पाड़ा,वार्ड नंबर 3 का रहने वाला था। शनिवार की दोपहर दो बजे उसे मिट्टी दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।