Training for Booth Level Officers in Delhi to Enhance Election Transparency कटिहार के बीएलओ दिल्ली में होंगे प्रशिक्षित, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsTraining for Booth Level Officers in Delhi to Enhance Election Transparency

कटिहार के बीएलओ दिल्ली में होंगे प्रशिक्षित

कटिहार के बीएलओ दिल्ली में होंगे प्रशिक्षित कटिहार के बीएलओ दिल्ली में होंगे प्रशिक्षित कटिहार के बीएलओ दिल्ली में होंगे प्रशिक्षित कटिहार के बीएलओ द

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारWed, 23 April 2025 04:47 AM
share Share
Follow Us on
कटिहार के बीएलओ दिल्ली में होंगे प्रशिक्षित

कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि विधानसभा चुनाव की तैयारी के तहत जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों से चयनित बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) दिल्ली में दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए रवाना हो गए हैं। यह प्रशिक्षण दिल्ली के आईडीएम, द्वारका में आयोजित हो रहा है, जिसका उद्देश्य चुनाव प्रक्रिया को और ज्यादा पारदर्शी और तकनीकी रूप से मजबूत बनाना है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा के निर्देश पर इन बीएलओ का चयन किया गया। उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार ने जानकारी दी कि चुनावी तैयारी के दौरान बीएलओ की भूमिका सबसे अहम होती है। इस प्रशिक्षण से बीएलओ को मतदाता सूची में सुधार, वोटर वेरिफिकेशन और मतदान के दिन की जिम्मेदारियों को और अधिक दक्षता से निभाने की ट्रेनिंग दी जाएगी।

किस विधानसभा से किस बीएलओ का हुआ है चयन

जिले से चयनित बीएलओ में 63 कटिहार विधानसभा से शिव शंकर बोस, 64 कदवा से तपेश कुमार विश्वास, 65 बलरामपुर से मोहम्मद इकबाल हुसैन, 66 प्राणपुर से सूर्य नारायण शर्मा, 67 मनिहारी से प्रमोद कुमार राम, 68 बरारी से संतोष कुमार और 69 कोढ़ा से महेश्वर रजक शामिल हैं।

19 को जिलास्तर पी हुआ प्रशिक्षण

दिल्ली रवाना होने से पूर्व 19 अप्रैल को इन सभी बीएलओ को कटिहार में जिला स्तरीय प्रशिक्षण दिया गया था। इस प्रशिक्षण में उन्हें निर्वाचन आयोग की नई गाइडलाइन, बूथ प्रबंधन और वोटिंग प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के टिप्स दिए गए। प्रशासन का मानना है कि इस प्रशिक्षण से बीएलओ की कार्यक्षमता में इज़ाफा होगा और मतदाता सुविधा व चुनावी पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सकेगी। सभी बीएलओ कटिहार जंक्शन से दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।