Villagers Protest Poor Quality Road Construction in Hasan Ganj सड़क निर्माण कार्य में घटिया सामग्री व संवेदक की मनमानी के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsVillagers Protest Poor Quality Road Construction in Hasan Ganj

सड़क निर्माण कार्य में घटिया सामग्री व संवेदक की मनमानी के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

सड़क निर्माण कार्य में घटिया सामग्री व संवेदक की मनमानी के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन सड़क निर्माण कार्य में घटिया सामग्री व संवेदक की मनमान

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारFri, 25 April 2025 03:59 AM
share Share
Follow Us on
सड़क निर्माण कार्य में घटिया सामग्री व संवेदक की मनमानी के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

हसनगंज, संवाद सूत्र प्रखंड अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना से महमदिया से ढेरुआ तक हो रहे सड़क निर्माण कार्य में गुरुवार को घटिया सामग्री का उपयोग करने व संवेदक की मनमानी के विरोध में ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। ग्रामीणों ने कनीय अभियंता के आने तक कार्य को बंद करवाया दिया। मौके पर शम्भू परिहार, विजय साह, पुतुल देवी, मिना देवी, राधा देवी, महेंद्र मिस्त्री, रामू साह, मंटू विश्वास, रावण विश्वास, दीपक साह, श्याम परिहार, साजन देवी, रुबी देवी, बबली देवी, कुंदन मंडल सहित ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरती जा रही है। मिट्टी युक्त गिट्टी का उपयोग हो रहा है। सीमेंट खराब क्वालिटी का लगाया जा रहा है। कार्य में संवेदक के द्वारा मनमानी किया जा रहा है। पूर्व में किए गए सड़क ढलाई में पानी नहीं दिया जा रहा है। मसाला बनाने में बालू गिट्टी ज्यादा और सीमेंट कम दिया जा रहा है। बताया कार्य में बरती जा रही लापरवाही को लेकर स्थानीय कई जनप्रतिनिधि को बताया गया। बावजूद कार्य में कोई सुधार नहीं हुआ। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक कार्य में सुधार नहीं होगा तब तक कार्य बंद रहेगा। मौके पर सड़क निर्माण विभाग के कनीय अभियंता विकास कुमार ने बताया कि कार्यस्थल पर पहुंचकर जांचों उपरांत कार्य में सुधार किया जाएगा। इस अवसर ग्रामीण आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।