आंगनबाड़ी सेविकाओं ने सीडीपीओ कार्यालय का किया घेराव
आंगनबाड़ी सेविकाओं ने सीडीपीओ कार्यालय का किया घेरावआंगनबाड़ी सेविकाओं ने सीडीपीओ कार्यालय का किया घेरावआंगनबाड़ी सेविकाओं ने सीडीपीओ कार्यालय का किया घेराव

आंगनबाड़ी सेविकाओं ने सीडीपीओ कार्यालय का किया घेराव आंगनबाड़ी सेविकाओं ने सीडीपीओ कार्यालय का किया घेराव
कार्यालय कर्मी ताला बंद कर घेराव के दौरान हुए फरार
काम के लिए उन्नत तकनीक के मोबाइल देने की मांग
गोगरी, एकसंवाददाता।
गोगरी प्रखंड की आंगनवाड़ी सेविकाओं ने शनिवार को सीडीपीओ कार्यालय गोगरी कार्यालय का घेराव कर नारेबाजी की। कार्यालय कर्मी ताला बंद कर फरार हो गए। आंदोलित सेविकाओं ने बताया कि प्रखड की सेविकाओ को पांच वर्ष पूर्व एक-एक मोबाइल सरकारी स्तर से दिया गया था। जो मोबाइल पैनासोनिक कंपनी का है। वह गुणवत्तापूर्ण नही है। सेविका को इतना सारा विभागीय काम दे दिया गया है वह मोबाइल खराब होने की स्थिति में है। बगैर मोबाइल का कोई काम नहीं हो पा रहा है। मोबाइल रिचार्ज के लिए मात्र दो सौ रुपए दिया जाता है। जबकि रिचार्ज में तीन सौ राशि लगती है। इसलिए प्रखंड की सभी सेविकाओं ने नया मोबाइल देने और रिचार्ज की राशि तीन सौ रुपए भुगतान करने की मांगों के लिए सीडीपीओ कार्यालय का घिराव किया और कहा गया कि हमलोगों को बढ़िया फाइव जी मोबाइल दिया जाए। इस घेराव में सेविका वीणा कुमारी, अंशु झा, आफरीन बानो, अंजू यादव, रूबी कुमारी, कृष्णा कुमारी के अलावा दर्जनों सेविकाएं शामिल थीं।
फोटो: 10
कैप्शन: गोगरी सीडीपीओ कार्यालय का घेराव करती आंगनबाड़ी सेविकाएं।
बेलदौर: जनता दरबार में आठ मामले का हुआ निष्पादन
बेलदौर, एक संवाददाता।
थाना परिसर में शनिवार को आयोजित जनता दरबार में सुनवाई के बाद पुराने आठ मामले को निष्पादन कर दिया गया, जबकि नए आए तेरह मामले को पंजीकृत कर दूसरे पक्ष के लोगों को नोटिस जारी कर अगले सप्ताह सुनवाई के लिए विचाराधीन रखा गया है। जनता दरबार में आरओ सत्यनारायण झा ने मामले की सुनवाई की, जबकि इस कार्य में राजस्व कर्मचारी गोपाल मिश्रा, अंचल लिपिक पंकज कुमार एवं थाना के एसआई रामजीवन सिंह ने आवश्यक सहयोग किया।
सीपीआईएम के दिवंगत पूर्व जिला सचिव मंडल सदस्य को दी श्रद्धांजलि
सदर प्रखंड के माड़र में श्रद्धांजलि सभा आयोजित
विभिन्न दलों के नेता व कार्यकर्ताओं ने लिया भाग
खगड़िया। एक प्रतिनिधि
सीपीआईएम के पूर्व जिला सचिव मंडल सदस्य सह पूर्व जिला सचिव किसान सचिव दिवंगत केदार_नारायण आजाद की स्मृति में शनिवार को श्रद्धांजलि सभा उनके पैतृक गांव माड़र में आयोजित की गई। जिसमें उनके तैल चित्र पर पार्टी_ के राज्य सचिव मंडल_ सदस्य सह नेता विधायक दल अजय कुमार, महासचिव बिहार राज्य किसान सभा विनोद कुमार, राज्य सचिव मंडल सदस्य _संजय कुमार, खेत मजदूर यूनियन के देवेंद्र चौरसिया, राजद के जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अविनाश कुमार अविनाश, भाकपा जिला सचिव प्रभाकर सिंह, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष भानु प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान, राजद नेता जुल्फकार आलम, माले नेता अभय कुमार वर्मा, स्वराज इंडिया के नेता विजय सिंह के सुरेंद्र प्रसाद महतो, सच्चिदानंद सिंह, सुरेंद्र पासवान, विनय कुमार सिंह, शैलेश पोद्दार, अजहर अंजुम, रमेश चंद्र सिंह, रामविनय सिंह, अमरेश कुमार, नीतू देवी, भीम साह, वीरेंद्र यादव, मिथिलेश केशरी, रामविलास वर्मा, संजीव कुमार, अनिल कुमार वर्मा, अमर कुमार यादव, अमरेंद्र कुमार, मीरा देवी, मंजीत कुमार, मनीष कुमार, जवाहर सिंह, नीतीश आदि ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। पार्टी राज्य सचिव मंडल सदस्य सह नेता विधायक दल अजय कुमार ने कहा कि केदार नारायण आजाद के असामयिक निधन से ना केवल उनके परिवार की,बल्कि सीपीआईएम और पूरे समाज की भी भारी क्षति हुई है।
फोटो: 22
कैप्शन: शुक्रवार को सदर प्रखंड के माड़र में श्रद्धज्ञंजलि सभा को संबोधित करते माकपा नेता।
बिजली करंट लगने से एक युवक हुआ मूर्छित, किया भर्ती
खगड़िया, एक प्रतिनिधि
जिले के परबत्ता थानां क्षेत्र के तेमथा गांव में शनिवार को बिजली करंट लगने से एक युवक मूर्छित हो गया। युवक तेमथा गांव निवासी उमाशंकर प्रसाद का 32 वर्षीय पुत्र अमन कुमार बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार वह एक बिजली पोल पर एक कंपनी के प्रचार के लिए बोर्ड लगा रहा था। इसी दौरान पोल में अचानक बिजली आ जाने के बाद करंट लगने से गिरकर मूर्छित हो गया। परिजनों द्वारा आनन फानन में परबत्ता सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। इधर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कशिश ने बताया कि स्थिति देखकर रेफर किया जाएगा।
गोगरी: युवक लापता, पांचवें दिन नही मिला सुराग
गोगरी, एक संवाददाता
गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पितौंझिया गांव निवासी 45 वर्षीय गोपाल पोद्दार गत सोमवार से लापता है। परिजनों ने काफी खोजबीन की,लेकिन कोई नही पता नही चल पाया है। उसकी पत्नी सरिता देवी ने गोगरी थाना में लिखित आवेदन देकर सनहा दर्ज कराई है। जिसमे उन्होंने कहा है कि उनके पति मजदूरी करते है। गत सोमवार को अपने घर के बगल के खेत मे शौचालय करने गए थे उस समय से वे घर नही लौटे। देर तक घर नही लौटने पर परिजनों ने काफी खोजबीन किया। सगे संबंधियों के यहां भी खोजा लेकिन कोई सुराग नही मिला। उनके अचानक लापता होने की घटना से परिजनों में गम का माहौल बना हुआ है। इधर गोगरी थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित करने की करवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।