परबत्ता: मनिहारी व पान दुकान में हजारों की चोरी
परबत्ता में मंगलवार रात दो दुकानों में चोरी हुई। मनिहारी दुकानदार मो. कुद्दूश और पान दुकानदार विपीन मिश्र के दुकानों से लगभग 70 हजार रुपये का सामान चुराया गया। दुकानदारों ने चोरी की सूचना पुलिस को दी।...

परबत्ता । एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के परबत्ता बाजार में मंगलवार की देर रात दो अलग -अलग दुकानों में चोरी कर ली। पीड़ित मनिहारी दुकानदार मो. कुद्दूश व पान दुकानदार विपीन मिश्र बताया जा रहा है। दोनों दुकान में चोर ने कीमती सामान चुराकर भागने में सफल हो गया। दोनों दुकानों में तक़रीबन 70 हजार मूल्य की कीमती सामान चुराने की बात कही जा रही है। इधर पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि वे लोग प्रतिदिनों की भांति मंगलवार को अपनी दुकान बंद कर घर चला गया। बुधवार की सुबह जब दूकान पहुंचा तो देखा कि दरवाजा कटा देख उसके होश उड़ गए। चोरी की घटना सुन आसपास से लोग जमा हो गए तथा घटना की सूचना पुलिस को दी। दुकानदारों द्वारा सामानो की तहकीकात बाद करीब 70 हजार मूल्य का सामान गायब मिला। इधर पीड़ित द्वारा घटना को लेकर थाना में आवेदन दिया गया है। इधर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। जांच पड़ताल की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।