अपहरण सहित कई मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार
अपहरण सहित कई मामले वांछित अभियुक्त गिरफ्तारअपहरण सहित कई मामले वांछित अभियुक्त गिरफ्तारअपहरण सहित कई मामले वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

खगड़िया। एक प्रतिनिधि एसटीएफ व डीआईयू की टीम ने अपहरण सहित कई मामले में वांछित अभियुक्त मानसी थाना क्षेत्र के चंदन यादव को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वह खुटिया गांव निवासी जवाहर यादव का पुत्र बताया जा रहा है। मानसी जीआरपी थानाध्यक्ष विकास कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके विरुद्ध कांड संख्या 02/2025 के तहत गत 29 जनवरी को गोली मारकर घायल करने की प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मानसी थाना क्षेत्र के धर्मचक गंाव निवासी जितेन्द्र सिंह के 24 वर्षीय पुत्र आनंद कुमार उर्फ मेंटल को गोली मारी गई थी। इस घटना में उसके अलावा चार लोगों को नामजद किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।